साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) का अभी तक किसी पर से खुमार नहीं उतरा हैं। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) लोगों को इस कद्र पसंद आई हैं कि, अब सभी को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में हाल ही में इस फिल्म के सीक्वल से जुड़ी अपडेट सामने आई हैं। जिसे जान कर फैंस भी खुशी से फूले नहीं समाएंगे।
Pushpa: The Rise ने की इतने करोड़ की कमाई

बता दें कि फिल्म पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) का क्रेस ना सिर्फ साउथ में था बल्कि पूरे भारत के साथ विदेशों में भी देखने को मिला था। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 300 करोड़ की कमाई की थी। इतनी कमाई के साथ यह फिल्म सबसे इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। ऐसे में फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी को देखते हुए मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला लिया हैं।
सीक्वल का बढ़ाया गया बजट

खबरों के अनुसार लोगों की फिल्म पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) के प्रति दीवानगी के कारण इस बार मेकर्स ने कुछ बड़ा ही करने का सोचा हैं। फिल्म को इस बार दो भाषा में नहीं बल्कि इसे 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा मेकर्स प्रमोशन के बजट को भी पहले के मुताबिक पांच गुना बढ़ाने वाले हैं। जिसकी वजह से फिल्म के प्रमोशन पर अब 50 करोड़ तक खर्च किए जाएंगे। वहीं फिल्म प्रोड्यूसर्स ने अपने दिए एक बयान में कहा हैं कि, फिल्म को बनाने के लिए पूरे 500 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
इस दिन होगी रिलीज फिल्म

वहीं फिल्म पुष्पा द राइज’ (Pushpa: The Rise) 2 की रिलीज डेट की बात करें तो वाई. रवि शंकर के बयान के अनुसार फिल्म को अगस्त 2023 में रिलीज किया जा सकता हैं। फिलहाल फिल्म को बनाने की तैयारी की जा रही हैं। बता दें कि ‘पुष्पा पार्ट 2’ के लिए ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स प्लान किए जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद दर्शक भी खो जाए। वहीं फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल (Fahadh Faasil) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के अलावा इस बार विलेन के रूप में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़िये :
Allu Arjun के साथ विलेन के किरदार में टक्कर लेगा यह एक्टर, ‘पुष्पा’ पार्ट 2 की तैयारी हुई पूरी|
आलिया भट्ट को पसंद आई Allu Arjun की ‘पुष्पा’, साथ में काम करने की इच्छा जताते हुए कही ये बात…|