रविवार को टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने छोटी दिवाली के दिन शानदार जीत हासिल की। ऐसे में दिवाली जैसे पावन अवसर पर पाकिस्तान से जीत कर भारतीय टीम ने रोशनी से भरे इस त्योहार पर खुशी में दोगुना इजाफा कर दिया है।
ऐसे में अब देशभर में जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया जा रहा है। वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी टीम इंडिया को अपने अंदाज में जीत की बधाई दी है।
Shah Rukh Khan ने ट्विटर पर किया पोस्ट
So good to see a great game of cricket. So wonderful to see India win. So brilliant to see @imVkohli batting….and so inspiring to see him cry and smile….and the background score of Chak de India!! Happy Diwali starts right now!!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2022
दरअसल भारत की इस बड़ी जीत के बाद शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि,
“क्रिकेट का एक शानदार गेम देखकर अच्छा लगा। भारत को जीतते हुए देखना अद्भुत रहा। विराट कोहली की बल्लेबाजी देखना शानदार रहा और उन्हें रोते-मुस्कुराते देखना और चक दे इंडिया का बैकग्राउंड म्यूजिक देखने में काफी प्रेरणादायक था। हैप्पी दीवाली अब शुरू हुई है…”
क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर किए कमेंट्स
https://twitter.com/amanaggar/status/1584191241310568450?s=20&t=eBaGqbi_NC3GqzoDgFTorg
बहरहाल, शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) का यह पोस्ट सभी क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आ रहा है। साथ ही उनके फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे है। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट और शाहरूख की साथ में एक तस्वीर साझा की साथ ही दोनों को किंग बताया है। यूजर ने फोटो साझा करते हुए लिखा,
“दोनों ही किंग्स दिलों पर राज कर रहे हैं।”
खास बात यह है कि इस तस्वीर में शाहरुख और विराट के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही है।
शाहरुख काफी लंबे अरसे बाद फिल्म जवान में आएंगे नजर

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) काफी समय बाद जवान के जरिये बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। इस से पहले वह फिल्म जीरो (Zero) में बतौर लीड रोल नजर आए थे। हालांकि इस साल वह कई बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिस में फिल्म जवान (Jawan) के बाद डंकी जैसी फिल्म हैं। बता दें कि किंग खान की फिल्म जवान 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़िये :
‘जवान’ में Shah Rukh Khan के साथ नजर आएंगे थलापति विजय, एक तस्वीर ने बताई सच्चाई|