अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor ) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी हैं। दोनों की जोड़ी फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारो तक को बहुत अच्छी लगती हैं। वहीं दोनों हमेशा ही साथ में नजर आते हैं, फिर चाहे वह कोई इंवेट हो या जिम जाना हो। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने सोशल मीडिया अंकाउट पर एक तस्वीर शेयर की हैं। इस फोटो में वह पत्नी मीरा के बगल में बैठ कर उनकी ही खिल्ली उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
Shahid Kapoor ने उड़ाया मीरा का मजाक

दरअसल सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत एक – दूसरे के साथ ही बैठे हुए हैं। लेकिन इस दौरान मीरा ने अपने हाथ में फोन लिया हुआ हैं और वह लगातार उसे ही देखते हुए नजर आ रही हैं। ऐसे में शाहिद मीरा की नकल कर उनका मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस से पहले भी दोनों के बीच की ऐसी मस्ती देखने को मिल चुकी हैं। इस वीडियो में मीरा जैसे स्क्रीन को देख कर अपना मुंह बना रही हैं, उसी तरह शाहिद भी मीरा की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वायरल होती फोटो को देखने के बाद कर कोई अपना हंसी नहीं रोक पा रहा हैं।
शाहिद ने की अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें की बॉलीवुड की इस मशहूर जोड़ी ने पिछले हफ्ते ही अपनी सातवीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है। साथ ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा (Mira Rajput) ने एक – दूसरे को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था। जिसके बाद फैंस के साथ बॉलीवुड सितारो ने इस जोड़ी को उनकी शादी की सालगिरह की ढेरों बधाईयां दी।
शाहिद इस फिल्म में देंगे दिखाई

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर (Shahid Kapo0r) की फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थी। लेकिन शाहिद की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके अलावा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आगामी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का सभी को बेसेब्री से इंतजार हैं।