क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा
क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा

बॉलीवुड की फिल्मों की हिट जोड़ी की बात हो और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम ना आए यह तो हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड की यह स्टार्स एक समय पर बड़े पर्दे की सुपरहिट जोड़ी रह चुकी हैं।

जिसने ‘जब वी मेट’ में एक साथ आकर फिल्म जगत में सफलता का इतिहास रच दिया था।  बता दें कि ‘जब वी मेट’ की फिल्म की शूटिंग के दौरान ’ करीना कपूर और शाहिद (Shahid Kapoor) एक – दूसरे को डेट कर रहे थे। 

Shahid और करीना इन फिल्मों दिए थे साथ दिखाई

क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा
क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा

आपको बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना ‘जब वी मेट’ करने से पहले बॉलीवुड की कई और फिल्मों में काम कर चुके थे। जिसमें ‘फ़िदा’ और ‘चुपचुप के’ जैसी फिल्में शामिल थी। हालांकि उनकी यह दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन इन फिल्मों के बाद आई ‘जब वी मेट’ बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया। इस फिल्म को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लग गई थी। बहरहाल ब्रेकअप के काफी लंबे समय बाद जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि वे कभी दोबारा बड़े पर्दे पर करीना का साथ दिखाई देंगे या नहीं?

Shahid Kapoor ने करीना पर दिया ऐसा बयान

क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा
क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से पूछे गए इस सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा था कि

“बतौर एक्टर यदि मेरे प्रोड्यूसर मुझे गाय और भैंस से रोमांस करने के लिए कहेंगे तो मैं वो भी करूंगा क्योंकि बतौर एक्टर यही मेरा काम हैं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘जब वी मेट’ के बाद शाहिद कपूर ने ऐसी ही लवस्टोरी बेस्ड फिल्म ‘कबीर सिंह’ की थी जो, उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है। इस फिल्म ने उनके करियर को उड़ान देने का काम किया हैं। साल 2019 में रिलीज हुई कबीर सिंह को आज तक लोग देखना पसंद करते हैं। जिसकी दीवानगी लोगों के बीच देखने लायक थी।

इस फिल्म में दिखाई दिए थे शाहिद

क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा
क्या अपनी एक्स करीना के साथ Shahid Kapoor फिल्म में करेंगे काम? एक्टर ने किया खुलासा

वहीं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। उनकी इस फिल्म से सभी को बेहद उम्मीदें थी। लेकिन उनकी फिल्म फैंस के उम्मीदों पर खरी नहींं उतर पाई। जिसकी वजह से शाहिद को भी काफी निराशा हुई। वहीं बात करें करीना कपूर खान की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं।