बॉलीवुड फिल्म ‘डॉन : द चेज बिगिन्स’ रिलीज के बाद से ही खूब सुर्खियों में रही थी। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में मुख्य रोल में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नजर आए थे। वहीं साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म के दूसरे पार्ट में भी शाहरुख ही बतौर लीड रोल नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख (Shahrukh Khan) की इस फिल्म ने दना – दना खूब कमाई की थी। हालांकि फैंस को काफी समय से फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार हैं।
खबरों की मानें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को हाल ही में फिल्म ‘डॉन 3’ का ऑफर दिया गया था। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बेहद ही बुरी खबर आ रही हैं। जिस सुन के फिल्म का इंतजार कर रहे हैं फैंस काफी निराश होने वाले हैं।
Shahrukh Khan ने फिल्म डॉन 3 का ठुकराया ऑफर

दरअसल शाहरुख खान ने अपनी चर्चित फिल्म डॉन 3 (Don 3) का ऑफर ठुकरा दिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को इस फिल्म की डॉन 3 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई हैं। वह इस फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और बॉलीवुड फिल्मों को हाल देख के शाहरूख खान पहले से ही डरे हुए हैं। जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया हैं।
शाहरूख को पसंद नहीं आई फिल्म स्क्रिप्ट

बायकॉट ट्रेंड के कारण फ्लॉप हुई ये फिल्में
