Nayanthara: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दिखाई जा रही फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ (Annapurni) में भगवान भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। शिव सेना के नेता रह चुके रमेश सोलंकी (Ramesh Solanki) ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया है कि इस मूवी में हिंदू समुदाय की भावना को आहत किया गया है। मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया है। इतना ही नहीं, रमेश सोलंकी ने सोशल मीडिया पर इस मूवी को एंटी हिंदू भी कहा है। साथ ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक सहित पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई है।
हिंदू विरोधी फिल्म अन्नपूर्णी?
रमेश सोलंकी का ये भी कहना है कि फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ (Annapurni) को लव जिहाद को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया है। उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से निर्माताओं के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई और FIR दर्ज करने का अनुरोध किया था। रमेश सोलंकी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के डायलॉग से लेकर उनके कुछ सीन को लेकर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने बयान में कहा पूरी दुनिया जब भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मना रही है लेकिन कुछ लोगों ने हिंदू विरोधी फिल्म अन्नपूर्णी को रिलीज किया। फिल्म में अभिनेता फरहान (Farhaan) ने अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) को यह कहकर मांस खाने के लिए उकसाया कि भगवान श्रीराम भी मांस खाते थे। एक्ट्रेस के पुजारी पिता भगवान विष्णु के लिए भोग बनाते हैं तो बेटी मांस पकाना, मुस्लिम से प्यार करना, इफ्तार और नमाज अदा करती नजर आती है।
मेकर सहित स्टारकास्ट पर की एफआईआर
रमेश सोलंकी ने आगे लिखा, पूरा विश्व श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ इस सदी का नहीं परन्तु इस युग का सबसे बड़ा समारोह हैं। ठीक उसी के पहले हमारे आराध्य भगवान श्रीराम के विरोध अभद्र टिप्पणी करना, लव जिहाद दिखाना, पुजारी के बेटी से नमाज़ पढ़वाना यह जानबूझकर हिन्दू भावना को आहत किया गया है। आगे पोस्ट में सोलंकी ने फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ (Annapurni)के खिलाफ अपनी शिकायत में निर्देशक नीलेश कृष्णा, अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara), निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनीत गोयनका, जी स्टूडियो के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शारिक पटेल और नेटफ्लिक्स इंडिया प्रमुख मोनिका के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
जानिए कैसी है फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ की कहानी
‘अन्नापूर्णी’ (Annapurni) एक तमिल फिल्म है, जिसमें नयनतारा (Nayanthara) के साथ ही एक्टर जय (Jai) और सत्यराज (Satyaraj) भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं, इस फिल्म की कहानी अन्नपूर्णी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो शेफ बनने का सपना देखती है। हालांकि, उसे अपने इस सपने को पूरा करने से पहले कई बाधाओं का सामना करके उन्हें दूर करना पड़ता है। यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हाल ही मे इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने खोली BCCI की पोल, इस दिग्गज पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप