Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली की चर्चित वेबसीरीज हर किसी की जुबान पर छाई हुई है। कहानी के साथ इस फिल्म के किरदारों ने भी दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। इन्हीं में से एक किरदार ऐसा भी है जो, अपने हावभाव की वजह से काफी पॉपलुर हुआ। ये किरदार था आलमजेब का जिसे भंसाली की भाजी शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) ने निभाया। एक्ट्रेस ने अपने किरदार से खूब लाइमलाइट बटोरी है। हालांकि ये किरदर पाना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। दरअसल, हाल ही में हीरामंडी की स्टारकास्ट ने कपिल शर्मा के शो में शिरक्त की थी। जहां शर्मिन ने अपने आलमजेब के बारे में बात करते हुए बड़ा खुलासा किया।
Sharmin Segal के मामा है संजय लीला भंसाली
बता दें कि शो के दौरान कपिल शर्मा ने ‘हीरामंडी’ का जिक्र करते हुए शर्मिन शेगल (Sharmin Segal) से उनके किरदार के बारे में पूछा। कपिल ने सबसे पहले दर्शकों के सामने बताया कि शर्मिन संजय लीला भंसाली की भाजी है। फिल्मों में डेब्यू से पहले वो निर्देशक को असिस्ट भी कर चुकी हैं। वहीं, कपिल ने एक्ट्रेस से पूछा कि, ‘भंसाली सर ने हीरामंडी के लिए आपका ऑडिशन लिया था या आपने उन्हें मामू बनाया?
16 ऑडिशन के बाद बनी आलमजेब
कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए शर्मिन ने बताया कि, ‘एक साल से मुझे ऑडिशन देना पड़ा था तो समझ लीजिए मैंने उन्हें मामू बनाया।’ इस पर कपिल कहते हैं, आपको भी ऑडिशन देना पड़ा था? एक्ट्रेस इस पर हंसते हुए कहती है कि, एक साल में मुझे 16 बार ऑडिशन देना पड़ा था, तब जानकर मुझे ये रोल मिला था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय लीला भंसाली की बहन बेला सेगल है, जिसकी बेटी शर्मिन शगल (Sharmin Segal) है। एक्ट्रेस की मां खुद फिल्म एडिटर है।
मनीषा कोइराला थी संजय लीला भंसाली की पसंद
शो के दौरान बातचीत में कपिल शर्मा ने हीरामंडी की मल्लिकाजान यानी की मनीषा कोइराला को डेब्यू रतनानी का टैग दिया। कपिल ने शो में आगे बताया कि, एक्ट्रेस लीला भंसाली की डेब्यू फिल्म ‘खामोशी’ में दिखाई दी थी। इसके बाद जब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया तो तब भी उनके साथ मनीषा कोइराला ही नजर आई। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, 28 साल पहले मैंने जब स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मुझे अच्छी लगी जिस वजह से मैंने इस फिल्म को हां कहा था। उसके बाद अब हीरामंडी के लिए जब मेरे पास कॉल आई तो मैं नेपाल थी। वापस आई तो मुझे ये रोल ऑफर हुआ था।।
"