Aryan Khan के सपोर्ट में Shatrughan Sinha ने कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमत
Aryan khan के सपोर्ट में Shatrughan Sinha ने कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमत

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को दोस्तों के साथ, मंबई किनारे तट पर क्रूज शिप मिलने वाले ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया था। इस खबर से पूरे बॉलीवुड में सनसली मच गई थी। शाहरुख खान को भी सोशल मीडिया पर अलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जहां कुछ लोग इस दुख की घड़ी में शाहरुख खान के साथ थे, तो वहीं कुछ उन्हें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा न देने के लिए ट्रोल कर रहे थे।

वहीं जांच के दौरान आर्यन खान (Aryan khan) और उसके दोस्तों को मुंबई की आर्थर रोड जेल में लगभग 26 दिन तक रखा गया था। पूरी सुनवाई के दौरान शाहरुख खान के समर्थन में उनके साथ फैंस भी खड़े हुए थे। बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने शाहरुख खान की इस लड़ाई में उनका साथ दिया और उनके पक्ष में खुल कर बात की।

Aryan Khan को देनी पड़ी शाहरुख खान का बेटा होने की कीमत

Aryan Khan के सपोर्ट में Shatrughan Sinha ने कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमत
Aryan Khan के सपोर्ट में Shatrughan Sinha ने कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमत

आर्यन खान (Aryan khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से क्लीन चिट मिल जाने के बाद शाहरुख खान ने राहत की सांस ली हैं। इस दौरान कई सेलेब्रिटी शामिल हैं जो, इनके पक्ष में खुल कर बोले थे। उनमें से एक नाम हैं, बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बयान देते हुए कहा हैं कि

“ऐसा लगता है कि मेरा रुख अब सही हो गया है। मैंने आर्यन ही नहीं, शाहरुख खान को भी सपोर्ट किया। वह ‘शाहरुख खान’ होने की कीमत चुका रहा था’

इसके साथ ही उन्होंने कहा,

“एक निर्दोष लड़के को फंसाने और बिना किसी तुकबंदी या कारण के उसे सलाखों के पीछे भेजने में शामिल सभी शामिल लोगों के खिलाफ कठोर सजा के साथ कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में उन्हें ऐसा कदम उठाने से पहले एक हजार बार सोचना पड़े।”

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इस बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं कि,

एनसीबी ने संस्ठान का नाम खराब किया हैं, आर्यन को सिर्फ “आर्यन को सिर्फ इसलिए परेशान किया है क्योंकि वह एक फेमस एक्टर का बेटा हैं। यह बदले की राजनीति लगती हैं। 

इस वेब सीरीज में दिखाई देंगे आर्यन खान

Aryan Khan के सपोAryan Khan के सपोर्ट में Shatrughan Sinha ने कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमतर्ट में Shatrughan Sinha ने शाहरूख खान के लिए कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमत
Aryan Khan के सपोर्ट में Shatrughan Sinha ने कहीं यह बात, शाहरूख को चुकानी पड़ी कीमत

आर्यन खान (Aryan khan) को क्लीन चिट मिलने के बाद कर कोई इस खबर से बेहद खुश हैं। वहींं खबरों के अनुसार आर्यन जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट के साथ वेब सीरीज में दिखाई दे सकते हैं। साथ ही आर्यन ओटीटी प्लेटफॉर्म  के एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।

"