बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री और भारतीय मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को उनकी बोल्डनेस के साथ उनके बेबाक बयानों की वजह से भी जाना जाता हैं। शर्लिन ने हिंदी और तेलगू समेत कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया हैं। एक्ट्रेस को फिल्मों में कभी कुछ खास पहचान नहीं मिली। लेकिन कुछ समय से शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) मीडिया की खबरों में लगातार छाई हुई हैं।
शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा
दरसल शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर उस वक्त छा गई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बताया कि, वह पैसों के लिए सेक्स किया करती थी। इस से पहले शर्लिन चाेपड़ा (Sherlyn Chopra) कई और खुलासे भी कर चुकी हैं। शर्लिन ने अपनी जिंदगी का काला सच यह भी बताया था कि उन्होंने अमेरिकी मैगजीन प्लेब्वॉय के लिए पैसों के लिए न्यूड फोटोज भी दिए हैं।
शर्लिन चोपड़ा ने खुद को बताया अच्छी लड़की
@ShaluShabana U were ''also'' thinkin of optin 4 paid sex…..My dear Shabana,d chapter of paid sex is now closed in my life…More luv 2 u♥
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) September 18, 2012
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के खुलासे के बाद ट्विटर अकाउंट पर कई लोगों ने उनके साथ सेक्स करने की इच्छा को भी जाहिर किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के जरीए लोगों को बताया था कि, मैं अब ऐसे काम नहीं करना चाहती हूँ अब मैं एक अच्छी लड़की बन गई हूँ।
शर्लिन चोपड़ा पैसों के लिए किया करती थी यह काम
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने अपने अंकाउट पर लिखा, ‘मुझे अपने ट्विटर और contact@sherlynchopra.com पर ऐसे कई लोगों के ऑफर मिलते हैं, जो पैसे देकर मेरे साथ सेक्स करना चाहते हैं। तो मैं यह बता देना चाहती हूं कि में पैसों के लिए सेक्स कर चुकी हूँ। इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने आगे लिखा कि , ‘आप लोगों को निराश करने के लिए माफी चाहती हूं, लेकिन अब मैं पैसे लेकर सेक्स नहीं करती। क्योंकि मुझे अहसास हो गया है कि अब मुझे इसमें मजा नहीं आता।
‘बिग बॉस सीजन-3 में दिखाई दी था शर्लिन चोपड़ा
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ‘टाइमपास’ से अपने फिल्मी करियर के सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद शर्लिन ने कई फिल्मों में काम किया थे। इसके बावजूद शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड में अपने पैर नहीं जमा पाई। आखिर में शर्लिन ने फिल्मों से दूरी बना ली। आखिरी बार शर्लिन टेलीविजन के फेसम शो ‘बिग बॉस सीजन-3’ में दिखाई दी थी।