Ranveer Singh के फोटोशूट पर Sherlyn Chopra ने दीपिका पर कसा तंज, एक्ट्रेस को कहा दोगला
Ranveer Singh के फोटोशूट पर Sherlyn Chopra ने दीपिका पर कसा तंज, एक्ट्रेस को कहा दोगला

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का न्यूड फोटोशूट इस समय हर जगह छाया हुआ हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक एक्टर के फोटोशूट का जमकर विरोध हो रहा हैं। इसी के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खिलाफ मुंबई पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई गई हैं। जहां अभी तक एक्टर के फोटोशूट के खिलाफ विरोध हो रहा हैं।

तो वहीं कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो खुलकर रणवीर को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन इस बीच शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का नाम सामने आ रहा हैं। जिन्होंने रणवीर के फोटोशूट के साथ, समाज के दोहरे मानकों पर भी सवाल उठाया हैं। साथ ही उन्होंने दीपिका पर भी निशाना साधा हैं।

Ranveer Sing के फोटोशूट पर शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज

Ranveer Singh के फोटोशूट पर Sherlyn Chopra ने दीपिका पर कसा तंज, एक्ट्रेस को कहा दोगला
Ranveer Singh के फोटोशूट पर Sherlyn Chopra ने दीपिका पर कसा तंज, एक्ट्रेस को कहा दोगला

दरअसल हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) द्वारा करवाए गए फोटोशूट के सपोर्ट में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी आ गई हैं। लेकिन उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर भी तंज कसा हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि,

“रणवीर से शादी करने वाली दीपिका ने एक बार उन्हें एक कार्यक्रम में कपड़ों को लेकर जज किया था।”

शर्लिन ने आगे बताया कि, उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन के लिए एक ऐसा ही फोटोशूट करवाया था। लेकिन उन्हें अपनी लाइफ में मतलबी और सेक्सिस्ट टिप्पणियों जैसी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था।

शर्लिन चोपड़ा ने दीपिका से किया सवाल

Ranveer Singh के फोटोशूट पर Sherlyn Chopra ने दीपिका पर कसा तंज, एक्ट्रेस को कहा दोगला
Ranveer Singh के फोटोशूट पर Sherlyn Chopra ने दीपिका पर कसा तंज, एक्ट्रेस को कहा दोगला

शर्लिन चोपड़ा ने अपने दिए इंटरव्यू में आगे बताया कि,

“जब मैंने एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के लिए एक बोल्ड शूट (फोटोशूट) किया, तो समाज ने मुझे चरित्रहीन और कई अन्य नामों से बुलाया। दोहरा मापदंड क्यों? ये डोगलपन क्यू (पाखंड क्यों)? जब मैंने ऐसा ही फोटोशूट किया था, तो क्या मेरे शरीर में कुछ गड़बड़ थी?” शर्लिन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका से सवाल किया। उन्होंने कहा, “मत बोलिए की ये तो चलता है, ठीक हैं। हम क्यों इसे एक मुद्दा बना रहे हैं। ये तो नॉन-इश्यू हैं। जिस तरह दीपिका पादुकोण ने मुझे देखा, ऐसे ऊपर से नीचे, की इतना छोटा सा टॉप, इतने छोटे सा शॉर्ट। गनिमत हैं कुछ तो था जिस्म पर। आपके पतिदेव रणवीर (Ranveer Singh)के जिस्म पर क्या है मैडम? कुछ नहीं हैं।”

 

 

यह भी पढ़िये :

Ranveer Singh ने अपनी न्यूड तस्वीरों से मचाया तहलका, लोगों के मुंह रह गए खुले हुए|

Ranveer Singh ने अपने न्यूड फोटोशूट को ट्रोल किए जाने पर ट्रोलर्स पर निकाली अपनी भड़ास, कहा – ‘मेरा मन करेगा तो मैं 1000 लोगों के सामने….|

 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...