सलमान खान का मशहूर विवादित शो ‘बिग बॉस 16’ का आगाज हो चुका हैं। जिसमें टीवी जगत के बहुत से कालाकार इस बार शो का हिस्सा बने हैं। हालांकि सब से ज्यादा ध्यान फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने अपनी ओर खींचा। उनके शो में आते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठें हैं। फिल्ममेकर के इस बार ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने पर अधिकतर लोग नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी भी जाहिर की हैं। बता दें कि साजिद खान (Sajid Khan) पर कई एक्ट्रेसेस यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं।
ऐसे में उनका ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनना लोगों को पसंद नहीं आ रहा हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिये सलमान खान पर इस बात का गुस्सा निकाला है।
Sajid Khan के पर शर्लिन चोपड़ा ने जताई नाराजगी

दरअसल साजिद खान (Sajid Khan) पर मीटू आंदोलन के तहत कई एक्ट्रेसेस ने गंभीर आरोप लगाए थे। इसलिए अब हर कोई उन्हें शो का हिस्सा बनाए जाने पर नाराजगी जता रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट सलमान खान पर सोशल मीडिया के जरिये भड़क उठी हैं। उन्होंने सलमान खान से शिर्मिदगी भरे सवाल पूछ डालें हैं।
शर्लिन चोपड़ा ने सलमान खान से किए सवाल
If Sajid had ever molested a girl close/known to @BeingSalmanKhan sir, would he ever have allowed the molester to enter into the house of BB???
What about the pain & sorrow of all those women who have dared to share their dreadful, shocking experiences with Sajid? #BiggBoss16
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 4, 2022
शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बात रखने के लिए ट्वीटर का सहारा लेते हुए लिखा हैं कि,
“अगर साजिद ने सलमान खान सर के कोई करीबी या उनकी जान-पहचान की किसी लड़की को मोलेस्ट किया होता तो क्या वह उन्हें तब भी बिग बॉस के घर के अंदर जाने की अनुमति देते? उन लड़कियों का क्या, जिन्होंने यह दर्द झेला, साजिद के साथ जो उनका शॉकिंग एक्स्पीरियंस रहा?”
पिछले चार सालों से लाइमलाइट से दूर रहे साजिद खान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में कई एक्ट्रेसेस ने मीटू के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें शर्लिन चोपड़ा से लेकर सलोनी चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी नामी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। अब शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीटर के जरिये साजिद खान (Sajid Khan) को शो का हिस्सा बनाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि इन आरोपों के बाद से ही फिल्ममेकर पिछले चार सालों से लाइमलाइट से दूर थे। लेकिन अब उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 से एक बार फिर पर्दे पर वापसी की हैं।
यह भी पढिये :
Big Boss 16 में Sajid Khan के शामिल होने पर भड़के दर्शक, दिलाई ‘मीटू आंदोलन’ की याद|
Sajid Khan का समर्थन करने पर यूजर्स ने लगाई कश्मीरा शाह को फटकार, कहा – “पहले शक्ल देख अपनी……|