हाल ही में राज कुंद्रा को लेकर आई एक ख़बरे के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में मानो अब ये खबरे आम हो चुकी है. कुछ ही दिन पहले अभिनेत्री गहना वशिष्ट पर पोर्न फिल्मे शूट करने और अपना एडल्ट फिल्मों का प्रोडक्शन हाउस चलाने का आरोप लगा था. ऐसा ही कुछ मामला अब सामने आया है. जाने क्या है पूरी खबर
मॉडल ने राज कुंद्रा पर अश्लील विडियो मांगने का आरोप लगाया है
मॉडल सागरिका शोना सुमन ने राज कुंद्रा पर ऑडिशन के नाम पर अश्लील विडियो मांगने का आरोप लगाया है और साथ में मॉडल ने राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी की मांग की है. मॉडल का कहना है जितनी भी porn साईट चल रही है उनमे राज कुंद्रा का पैसा लगा है. में चाहती हूँ राज कुंद्रा के जल्द से जल्द गिरफ़्तारी हो बहुत लोगो की ज़िन्दगी ख़राब हो रही है
राज कुंद्रा पर अश्लील विडियो वाले उमेश कामत से सम्बन्ध होने का आरोप लगाया
मॉडल का आरोप है गहना वशिष्ट वाले केस में गिरफ्तार हुए उमेश कामत राज कुंद्रा का अस्सिस्टेंट रह चूका है मॉडल का कहना है ऐसे साईट बंन्द होने चाहिए इससे हमारी भारतीय संस्कृति ख़राब हो रही है ये सब जल्द से जल्द बंन्द होना चाहिए
मॉडल ने विडियो कॉल पर न्यूड ऑडीशन का आरोप लागाया
मॉडल का कहना है मुझे ऑडिशन के नाम पर विडियो कॉल पर न्यूड ऑडीशन का ऑफर मिला ये सुन कर में एकदम, हैरान हो गई थी. विडियो कॉल में 3 लोग थे जिसमे उमेश कामत भी थे और सभी लोगो ने फेस कवर कर रखा था. मुझे पूरा यकीन है उसमे राज कुंद्रा भी थे. मेरे समझ में ये नहीं आ रहा है पुलिस राज कुंद्रा को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. मॉडल सागरिका शोना सुमन कहतीं है मेरा इन सब में बहुत ख़राब अनुभव रहा है मै ये सब झेल चुकी हूँ में चाहती हूँ और लड़किया इस जाल में नहीं फंसे.
उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मीडिया में भी सब चीजें आ गई हैं। उनकी बहुत सारी साइट्स चल रही हैं। मुझे लगता है कि मुख्य कड़ी वहीं हैं।‘ मॉडल का कहना अगर राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी हो जाती है तो बहुत कुछ सामने आएगा