पुराने समय की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से साल 1989 में की थी। जिसके बाद वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आई।
लोगों ने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के अभिनय की भी खूब सरहाना की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने अचानक से फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
Shilpa Shirodkar इन फिल्मों में दी थी दिखाई

आपको बता दें कि बॉलीवुडv एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) का जन्म 20 नवंबर साल 1969 में हुआ था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए शिल्पा ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लेकिन करियर की पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ हर किसी को सकते में डाल दिया था। शिल्पा ने अपने बॉलीवुड करियर में गोपी किशन, बेवफ़ा सनम, किशन कन्हैया, रघुवीर और आंखें जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।
इस फिल्म से मिली थी पहचान

खबरों की माने तो उन दिनों में शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) एक जानी – मानी एक्ट्रेस बन गई थी। उन्हें असली पहचान बॉलीवुड फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मुख्य भूमिका नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। दर्शकों ने फिल्म पर अपना बेशुमार प्यार लुटाया था।
शिल्पा ने एक बड़े बैंकर से रचा ली थी शादी

शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) अपने करियर की पीक पर थी और ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी? यह बात हर किसी के लिए पचा पाना काफी मुश्किल था। लेकिन असल में शिल्पा शिरोड़कर ने फिल्मों को छोडने का अपना मन बना लिया था। इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े बैंकर अपरेश रंजित से शादी रचा ली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार को ही समय देना बेहतर समझा।
शादी के बाद भी मिले थे फिल्मों के ऑफर

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के पास शादी के बाद भी काम की कमी नहीं थी। शादी के बाद भी उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए थे। लेकिन उन्होंने फिल्मों में काम करने से साफ मना कर दिया था। क्योंकि वह अपनी नई शादी को ही समय देना चाहती थी। बरहाल एक्ट्रेस अब अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं।