मरते समय भी Sidhu Moose Wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान
मरते समय भी Sidhu moose wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान

मरते समय भी Sidhu moose wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान ∼ पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) की हत्या के दौरान कार मौजूद दो दोस्तों ने हमले वाले दिन की पूरी घटना को अब अपनी जुबानी बयां किया हैं। सरदुलगढ़ के आप विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली  को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) के दोस्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने बताया हैं कि, उस दिन वह दोनों सिद्धू मूसेवाला के साथ सफर कर रहें थे।

इस दौरान उन्होंने घर से निकलने से पहले बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर में सफर करने का फैसला किया था लेकिन बाद में योजना बदल दी क्योंकि कार में पांच लोगों के बैठने लायक जगह नहीं थी और इस दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं थे।

सिद्धू मूसेवाला के आखिरी पलों में उनकी गन में थी सिर्फ दो गोलियां

मरते समय भी Sidhu Moose Wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान
मरते समय भी Sidhu Moose Wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) के दोस्तों ने आगे बताया था कि, घर से निकलने से पहले उन्होंने एक गाड़ी को उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए देखा था। उन्हें इस बात पर कोई शक नहीं हुआ, उन्हें लगा कोई फैंन हैं जो फोटोज के लिए उका पीछा कर रहा हैं। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) के साथ सफर कर रहे गुरविंदर और गुरप्रीत को सिंगर ने कहा कि, चिंता करने की जरूरत नहीं हैं मेरे पास गन हैं, हम हर तरह के खतरे का सामना कर सकते हैं। गुरविंदर और गुरप्रीत के मुताबिक उस दिन सिद्धू की गन में सिर्फ दो ही गोलियां थी।

हमलावर लगातार सिद्धू मूसेवाला पर बरसाते रहे गोलियां

मरते समय भी Sidhu Moose Wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान
मरते समय भी Sidhu Moose Wala दोस्ती का फ़र्ज़ नहीं भूला, 25 गोलिया लगने के बाद भी बचाई दोस्त की जान

गुरविंदर और गुरप्रीत के बयान के अनुसार उन हमालावरों ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) की गाड़ी के टायर पर गोली मारकर उसे पंचर कर दिया और फिर चारों तरफ से गोलियां बरसाने लगे। लेकिन सिद्धू फिर भी नहीं घबराए और अपनी पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी लेकिन उनकी गन में सिर्फ दो ही गोलियां थी। इस दौरान हमलावर लगातार सिद्धू पर गोलियां बरसाते रहे, कई गोलियां लगने के बाद सिद्धू ड्राइविंग सीट की बगल में बैठे गुरप्रीत पर जा गिरे। जिसके कारण हमलावरों की गोलियों से गुरप्रीत बच गया। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala)की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें करीब 25 गोलियां लगी। वहीं सिंगर की मौत ने पूरे देश को गमगिन कर दिया हैं।