पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) की हत्या के बाद एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। अब इस हत्याकंड ने एक और नया मोड़ ले लिया हैं। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर भूप्पी राणा का बयान सामने आया हैं। राणा ने कहा हैं कि वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला हम लेंगे। साथ ही कातिलों का पता बताने वाले को पांच लाख रूपये इनाम देने की घोषणा भी की हैं।
भूप्पी राणा ने सोशल मीडिया पर किया हैं पोस्ट
भूप्पी राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने कहा हैं कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) का कातिल पंजाब या कैनेडा, अमेरिका में कही भी हो, उसकी सूचना देने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। भूप्पी राणा ने अपने इस पोस्ट में नीरज बवाना को भी टैग किया हैं। राणा ने अपने ग्रुप केदविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन को भी इस बात की जानकारी दी हैं।
भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस गैंग में हैं पुरानी दुश्मनी
वहीं आपको बता दे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) पंजाब के मशहूर सिंगर हैं जिनकी 29 मई को उनके गांव से 4 किलो मीटर दूर गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार भूप्पी राणा गैंग और लॉरेंस गैंग में बहुत पुरानी दुश्मनी हैं। उन दोनों की जेल में मारपीट तक हो चुकी हैं। भूप्पी राण दिल्ली एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर हैं।जिसके ऊपर कत्ल सहित कई अपराधों के 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
नीरज बवाना भी दे चुका हैं धमकी
दिल्ली NCR का कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना भी भूप्पी राणा से पहले ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) की हत्या का बदला लेने की बात कह चुका हैं। इसके ऊपर भी कई केस दर्ज हैं, नीरज बवाना का नाम D कंपनी के साथ भी जुड़ चुका हैं। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन के कत्ल के लिए D कंपनी ने नीरज बवाना को ही सुपारी दी थी। जिसकी खबर दिल्ली पुलिस को लग गई थी जिसके बाग तिहाड़ जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और छोटा राजन को जेल के दूसरे एरिया में भेज दिया गया था। बवाना गैंग में इस समय 300 से भी ज्यादा शार्प शूटर हैं।
गैंगस्टर धमकी के लिए सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल
वहीं जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स से सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के हत्या का बदला लेने के लिए पोस्ट किए जा रहे हैं, वह वैरिफाइड नहीं हैं। पुलिस का कहना हैं कि गैंगस्टर्स इसी तरह से ही कत्ल की धमकी देते हैं। हर बार वह कत्ल की धमकी नए अंकाउट से ही देते हैं , जिसके कारण उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल होता हैं।