करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

पंजाब के मशहूर सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) जिनका हर एक गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाता हैं। पंजाब का बच्चा -बच्चा उन्हें जानता था, उनके गानें हमें किसी भी पार्टी शादी में सुनने को मिल ही जात थे।

वहीं बात करें सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) की तो वह सिर्फ 28 साल के थे, और 11 जून को उनका जन्मदिन भी आने वाला था। अभी कुछ दिन पहले ही उनका एक गाना भी रिलीज हुआ था जो, कुछ इस तरह था ‘चेहरे का नूर बता रहा है कि इसका जनाजा जवानी में उठेगा’  भला किस को अंदाजा था यह गुनगुनाने वाला ही अपना जनाजा उठवाने वाला हैं। रविवार यानी 29 मई को उनके गांव से 4 किलोमीटर दूर गोलियों से उन्हें भुन दिया गया। जिसके बाद पुरे देश में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

सिद्धू मूसेवाला  को पहले से मिल रही थी धमकियां

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

दरअसल रविवार को मनसा जिले में उनके गांव से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर उनको गोलियों से से भून कर मार दिया गया। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) पर बदमाशों ने करीब 30 राइंड गोली चलाई थी, जिसमें से 8 गोली उनके सीने में लगी थी। उनकी मौत के कारण पूरे देश में सन्नाटा पसर गया हैं। किसी को भी उनकी मौत पकी खबर पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हैं। यह ऐसा पहला मौका नहीं जब उनके साथ कुछ इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया हैं। उन्हें लगातार धमकियां मिलती रहती थी, उनका विवादों से पुराना नाता रहा हैं।

सिद्धू मूसेवाला के हर गाने थे सुपरहिट

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के गानों की बात करें तो उनमें महंगी गाड़ियां और बंदूकें बदमाश ही देखने को मिलते थे लेकिन इनके बावजूद लोग उनके गानों को बेहद पंसद करते थे। उनके गानों पर करोड़ों के व्यूज आते थे। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हो जाते थे। जब दिल्ली में उनका लाइव कॉन्सर्ट हुआ था तो इस में करीब 16 लाख लोग शामिल हुए थे। इस दौरान भीड़ सिद्धू की एक झलक के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी।

सिद्धू मूसेवाला के गानों के बोल थे सच्चे

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के गानों के बोल उनकी सच्ची कहानी को जिक्र करते थे। जिसमें उनके साथ उनकी शक्ल पर उड़े मजाक, तो किसी में उनपर लगे केस, आरोपों पर वह अपने गानों में बेबाकी के साथ अपनी बात को लोगों तक पहुंचाते थे।

अपने एक गाने के लिए सिद्धू मूसेवाला को मांगनी पड़ी थी मांफी

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के गाए हुए गाने हमेशा ही हिट होते थे पर कुछ ऐसे गाने भी हैं जिनके कारण सिद्धू  के जीवन में विवाद भी खड़े हुए। इस लिस्ट में सबसे पहले एक गाना हैं वह हैं , समें Jatti Jeonay Morh Di Bandook Wargi इस गाने के कारण बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यहां तक की सिंगर को माँफी तक मांगनी पड़ गई थी। दरअसल सिद्धू के इस गाने में 18वीं सदी की सिख योद्धा माई भागो का जिक्र किया गया था। शिरोमणि अकाली दल ने तो सिद्धू की गिरफ्तारी की मांग तक कर की थी। मामला बढ़ता देख सिद्धू ने सभी से मांफी मांगते हुए कहा था कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।

सिद्धू मूसेवाला नें धारा 295 के नाम से रिलीज किया था गाना

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) ने सभी से माफी तो मांग ली लेकिन इसी के कुछ समय बाद उनका एक गाना भी आ गया धारा 295 के नाम से। इसके बोल थे कि अगर तरक्की करेगा बेटा तो नफरत मिलेगी, सच बोलेगा तो 295 (धारा) मिलेगी। जिस से साफ जाहिर था सिद्धू इस गानें के जरिए लोगों तक अपनी बात रखना चाहते थे।

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला को AK-47 रखने की दी थी इजाजत

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) दूसरी बार विवादों में साल 2020 में मई में आए जब पंजाब के पुलिस वालों ने सिद्धू मूसेवाला को AK-47 से फायरिंग करने की इजाजत दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिसवालों के किरकिरी होने लगी थी। मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट ने पटियाला के SHO और कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन इस समय इनकी गिरफ्तारी हो चुकी थी पर जल्द ही सिद्धू जेल से बाहर आ गया। बाहर आते ही उन्होंने इस के ऊपर भी एक गाना संन्जू नाम से निकाल दिया।

सिद्धू ने पंजाब के किसानों का किया था समर्थन

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के साथ तीसरा विवाद जब जुड़ा,जिस वक्त दिल्ली के बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। इस समय सिद्धू ने एक गानें के जरिए किसानों का समर्थन किया था।

करोड़ों लोगों के दिल में रहेंगे सिद्धू मूसेवाला

करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे
करोंड़ों दिलों पर राज करने वाले Sidhu Moosewala थे कुछ इस तरह के इंसान, उनके गानों के बोल थे सच्चे

पंजाब के इस मशहूर अभिनेता के जिंदगी से इस तरह मोड़ देने के कारण करोड़ों लोगों को सदमा लगा हैं। इन्हें लोग बहुत पंसद करते थे। किसी को उम्मीद नहीं थी उनके चहेते सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) के साथ ऐसा भी होगा, इनकी जिंदगी बेशक से छोटी रही पर लोगों के दिल में उनकी जगह कई गुना बड़ी जगह हैं।अपने गानों और अपनी शख्सियत की वजह से सिद्धू लोगों के दिल में हमेशा जीवित रहेंगे।

"