Why Was Simi Garewal Vilified? Her Fans Turned Enemies, With Ravana As The Reason.
Why was Simi Garewal vilified? Her fans turned enemies, with Ravana as the reason.

Simi Garewal: पॉपुलर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल बेशक से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने बयानों की वजह से वह सुर्खियों में छा जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दशहरे के मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद यूजर्स उनके खिलाफ हो गए हैं और खूब अलोचना कर रहे हैं. अब आप इस सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने ऐसा क्या शेयर किया जिसकी वजह से वह चर्चा का विषय बन गई हैं? चलिए तो जानते हैं….

Simi Garewal ने की रावण की तारीफ

 Simi Garewal
Simi Garewal

सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने अपने एक्स अकाउंट पर रावण की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने रावण की तारीफ में लिखा है, डियर रावण… हर साल, इस दिन, हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं, लेकिन तकनीकी रूप से आपके बिहेवियर को ‘बुराई’ से अलग ‘थोड़ा शरारती’ के रूप में माना जाना चाहिए.

सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने आगे लिखा, आखिर आपने किया ही क्या था? मैं मानती हूं कि आपने जल्दबाजी में एक महिला का अपहरण कर लिया, लेकिन उसके बाद आपने उसे उससे भी ज्यादा सम्मान दिया, जितना हम आज की दुनिया में महिलाओं को देते हैं. आपने उसे अच्छा खाना दिया, रहने की जगह दी.. और यहां तक कि महिला सुरक्षा गार्ड भी दिए.

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

Simi Garewal की क्यों हुई थू-थू? प्यार करने वाले ही फैंस बने दुश्मन, रावण बना वजह 

एक्ट्रेस को अब सोशल मीडिया पर यूजर्स की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. लोग उन्हें बुरी-बुरी बातें कह रहे हैं. कोई उन्हें गलत ठहराते हुए रावण की बुराईयां गिनवा रहा है, तो कोई उन्हें सीता मां के साथ हुए अन्याय की याद दिला रहा है. एक यूजर्स ने इतना तक किया दिया है कि, एक्ट्रेस का दिमाग घुटनों में है. वहीं, इतना हेट मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अब पोस्ट डिलीट कर दिया है.

कैसा था सिमी ग्रेवाल का करियर?

77 साल की हो चुकी सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. Ram Teri Ganga Maili, Namak Halaal, और Saagar जैसी फिल्मों में एक्टिंग की वजह से उन्हें आज भी याद किया जाता है. इसके साथ ही सिमी ने होस्टिंग से लेकर फिल्म मेकिंग तक में अपना हाथ आजमाया है. एक समय में एक्ट्रेस का नाम रतन टाटा के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.

इस फिल्म में सिम्मी ग्रेवाल ने दिए कई बोल्ड सीन, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...