वैसे तो कहा जाता है कि बड़े-बड़े ऐक्ट्रेसेज की जिंदगी सबसे अच्छी होती है या उनकी जिंदगी में किसी तरह की कोई परेशानी नही होती, लेकिन ऐसा बिल्कूल नही हैं. दरअसल, हम बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी ऐक्ट्रेसेज के बारे में आज यहां बात करने वाले हैं जिनकी जिंदगी भी आम लोगों से बहुत ज्यादा अलग नहीं रही है. एक आम इंसान की तरह उन्हें भी अपने निजी जीवन में उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं.
जी हां, क्योंकि बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत सी एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिनका उनके पति से तलाक हो गया है और बावजूद इसके उन्होंने अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हुए दूसरी शादी नही की है. वो एक सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों के लिए पिता का फर्ज भी बखूबी निभाती हैं.
अमृता सिंह
बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी है. यूं तो खैर इन दोनों के तलाक को कई साल बीत चुके हैं और इस बीच सैफ की जिंदगी में कई हसीनाएं आई, लेकिन अमृता सिंह ने कभी दोबारा किसी के साथ दिल नहीं लगाया है. वहीं इतने सालों के बाद भी अमृता ने अपने दोनों बच्चों का साथ नहीं छोड़ा है.
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड (Bollywood) की ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. इन दोनों के बीच ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 11 साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. आज करिश्मा अपने दो बच्चों समायरा और कियान की अकेले ही परवरिश करती हैं.
रूपा गांगूली
टीवी सीरियल महाभारत समेत बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम कर चुकीं रूपा गांगुली ने 1992 में ध्रुवो मुखर्जी से शादी रचाई थी. ये दोनों 14 साल साथ रहे फिर 2006 में तलाक लेकर अलग हो गए, ऐसा माना जाता है इस शादी से रूपा गांगुली का एक बेटा भी है. ध्रुवो गांगुली से तलाक के बाद रूपा गांगुली अकेले ही बेटे की परवरिश करती हैं.
सारिका
सारिका ने 1988 में कमल हासन से शादी रचाई थी. ऐसा माना जाता है कि सारिका ने शादी से पहले बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया था और बाद में अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया था. मगर साल 2004 में कमल और सारिका का तलाक हो गया था. जिसके बाद सारिका ने दूसरी शादी नहीं की और आज भी अकेले दोनों बेटियों को पाल रहीं हैं.
उर्वशी ढोलकिया
ये तो सभी जानते हैं कि उर्वशी ने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. 17 वें साल में वो दो जुड़वा बेटों की मां भी बन गई थीं. उर्वशी की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद से लगातार उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों को संभाला है.