प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adhipurush) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें सभी किरदारों की झलक दिखाई दी थी। लेकिन सबसे ज्यादा इस टीजर में ध्यान रावण बने सैफ अली खान ने अपनी ओर खींचा। हालांकि टीजर में एक्टर को रावण के अवतार में और वीएफएक्स देखकर लोग भड़क उठे हैं। बता दें कि रामायण से देशभर के लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं।
ऐसे में रावण का अलग लुक देख कर लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं। जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म और रावण के लुक में नजर आए सैफ (Saif Ali Khan) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने हाल ही में सैफ के निभाए गए रावण लुक पर अपनी राय रखी है।
Saif Ali Khan के लुक पर दीपिका चिखलिया ने दी राय

दरअसल हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी राय देते हुए कहा, फिल्म का किरदार ऑडियन्स के लिए अपीलिंग होना चाहिए। अगर किरदार श्रीलंका से है तो वह मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिए। हालांकि मैं इस बात से सहमत हूं कि समय बदल चुका है और वीएफएक्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन तभी तक जब तक लोगों की भावनाएं आहत ना हों। लेकिन ये बस एक टीजर है, इस पर अभी से बोलना फिल्म के साथ न्याय नहीं होगा।
दीपिका ने किरदारों के बारे में बोला खुलकर

दीपिका ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, अगर मैं उन्हें रामानंद सागर की रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी से उन्हें कनेक्ट करुंगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा लेकिन मुझे लगता है हर एक्टर के पास इतनी लिबर्टी होनी चाहिए कि वह अपने किरदार को अपने अनुसार पर्दे पर दिखा सकें।
डायरेक्टर ओम राउत ने किया रिएक्ट

वहीं फिल्म की बात करें तो डायरेक्टर ओम राउत ने भी टीजर के बाद मिल रही अलोचनाओं पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने पीटीआई से हुई एक बातचीत में कहा है कि,
“मुझे दुख हुआ लेकिन मैं सरप्राइज्ड नहीं हूं क्योंकि फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है।”
यह भी पढ़िये :
‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..|
‘आदिपुरुष’ के टीजर पर Kareena Kapoor ने दिया जबरदस्त रिएक्शन, पति सैफ की तारीफों के बांधे पुल|