दिव्या भारती
90 के दशक से अपनी करियर की शुरुवात करने वाली दिव्या ने कई प्रकार फिल्मों में अभिनय किया। हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी दर्शकों से उन्हे प्यार मिला। भारती ने अपने अभिनय की शुरुवात तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से सन् 1990 में की। हिंगी सिनेमा मे दिव्या को विश्वात्मा फिल्म से मिली , जिसके गाने सात समुंदर पार के बाद दिव्या की लोकप्रियता बढती गई। 1992-1993 के मध्य तक भारती ने मात्र 19 वर्ष की आयु में सात चौदह हिंदी और सात दक्षिण भारतीय फिल्में की।
दिव्या ने साजिद नाडियावाला से शादी भी कि शादी के बाद दिव्या ने अपना और धर्म बदल कर शना नाडियाडवाला कर लिया। दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई। मुंबई पुलिस के अनुसार दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट थी। वो अपने अपार्टमेंट के लिविंग रूम की खिड़की से रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं, लेकिन वो कैसे गिरी इस बात का खुलासा कभी नहीं हुआ।