सिल्क स्मिता
स्मिता ने अपना करियर अभिनेत्री के रूप में नहीं, बल्कि कलाकारों के टच-अप के कार्य करते हुए शुरू किया था और बाद में इन्हें अभिनेत्री के रूप में एक छोटा सा किरदार मिल गया। जीवन को अपनी शर्तों पर जीते हुए, उसने 1996 में स्पष्ट रूप से आत्महत्या कर ली। आपकों बता दें कि 23 सितम्बर 1996 को सिल्क ने अपनी सहेली, अनुराधा से बात की थी, उसके अनुसार वो किसी मुद्दे को लेकर बात कर रही थी, जो उसे परेशान कर रही थी।
अनुराधा ने कहा कि वो अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर उससे मिलने गई थी।उसके कुछ घंटे के बाद स्मिता अपने चेन्नई के घर में मृत मिली। उसके मौत का कारण अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। कुछ के अनुसार उसने आत्महत्या की थी, क्योंकि वो अपने फिल्म निर्माण के कर्ज के कारण काफी परेशान थी और कुछ ने उनकी मौत का कारण शराब बताई।
नफीसा जोसेफ
जोसेफ ने 12 वर्ष की आयु में मॉडलिंग शुरू की जब उनके पड़ोसी ने उन्हें एक वेयरहाउज़ विज्ञापन के लिए मॉडलिंग करने का अवसर उपलब्ध करवाया। वे प्रसाद बिडप्पा द्वारा एक मॉडल के रूप में तैयार की गयीं। 1997 के मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जोसेफ सबसे कम उम्र की प्रतिभागी थीं, जिसे उन्होंने जीता।
जोसेफ ने 29 जुलाई 2004 को बांबे स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। कुछ ही सप्ताह में उनका विवाह व्यवसायी गौतम खंडूजा के साथ होना था। उनके माता-पिता के अनुसार, जोसेफ ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनकी शादी टूट गयी थी। नफीसा का परिवार गौतम खंडूजा को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराता है।