एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला था और लोगों में हिंदी फिल्मों के लिए दिवानगी देखने लायक थी, लेकिन समय के साथ सब बदल गया। काफी समय से साउथ इंडस्ट्री कि फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों की जगह छीन ली। समय के साथ साउथ इंडस्ट्री (South industry) ने तरक्की हासिल की हैं और अपनी जगह नंबर वन बनाई हैं। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती फिल्मों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं।
कुछ समय से साउथ की फिल्में एक के बाद एक सुपहिट होती जा रही हैं, अब यह दायरा साउथ तक सीमित नहीं रहा हैं बल्कि पूरे भारत में फैल गया हैं। साउथ इंडस्ट्री (South industry) की फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही वहां के कलाकारों की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ हैं खासकर अभिनेत्रियों के बारें में। इस आर्टिकल के जरीए आज हम जानेंगे साउथ इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों के बारे में, जो काफी फेमस हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं।
1. अनुष्का शेट्टी
साउथ इंडस्ट्री (South industry) की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने अपने करियर की शुरूआत 2005 में पूरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म सुपर से की थी। इस फिल्म में उनके साथ नागार्जुन और आयशा टाकिया भी दिखाई दी थी। इसके बाद अनुष्का साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें सभी फिल्में हिट रही हैं। फिल्म बाहुबली में अनुष्का की बेहतरीन अदाकारी के लिए सभी ने उन्हें बहुत सराहा था। 40 साल की उम्र में भी अभिनेत्री अभी तक सिंगल हैं, लोग इनकी शादी की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।