Mannat: इंडिया में बॉलीवुड स्टार्स के लिए दीवानगी एक अलग ही स्तर की है. लोग अपने पंसदीदा सुपरस्टार की झलक पाने के लिए पुरे दिन उनके घर के बाहर खड़े रहते है. मूवीज के अलावा अगर फैन्स सबसे ज्यादा किसी बात को लेकर उत्साहित रहते है तो वो है उनके स्टार की पर्सनल लाइफस्टाइल. उनका स्टार कौन से घर में रहता है उसकी कीमत क्या है? उस घर में क्या-क्या ख़ास चीजें है आदि. आज हम यहाँ पर बात करने वाले बॉलीवुड के बादशाह और पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंडियन एक्टर शाहरुख़ खान के बड़े से घर मन्नत (Mannat) की.
शाहरुख़ के घर Mannat की तस्वीरें
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के घर का नाम मन्नत (Mannat) है. उनका यह आलिशान बंगला मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित है. हम आपको बता दे की यह एक हैरिटेज बिल्डिंग है जो लाखों लोगो के लिए एक टूरिस्ट स्पॉट भी बन गया है. शाहरुख़ खान ने अपने बंगले के बाहर एक ऐसा प्लेटफार्म भी बनवाया है जिसकी मदद से वो अपने फैन्स सेबाहर आकर मिलते है.
शाहरुख़ खान के इस घर का इंटीरियर डेकोरेशन उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है. उनका घर सी-व्यू वाला है जिसके आगे की तरफ आपको बड़ा गार्डन देखने को मिलता है. इस बंगले में आपको काफी क्लासिक चीजे देखने को मिलेंगी जैसे पेंटिंग्स और हार्डवुड फर्नीचर.
घर के पीछे की तरफ एक सेकंड विंग भी है जिसमें शाहरुख़ खान का पर्सनल स्टूडियो, जिम और ऑफिस है. इसके अलावा वहां पर बैठने की काफी सारी जगह के साथ-साथ एक फुल मॉडर्न किचन भी है. मन्नत (Mannat) में लिफ्ट्स भी लगी हुई है. लिविंग रूम में आप एमएफ हुसैन की शानदार पेंटिंग्स के अलावा काफी प्रीमियम एंड ओल्ड आर्ट पीस भी देख सकते है.
6 मंजिला घर में दो फ्लोर पर परिवार के रहने के लिए कमरे है. इसके साथ एक फ्लोर पर सिर्फ बच्चों के खेलने की जगह ही नज़र आती है. साथ ही एक फ्लोर पर आपको लाइब्रेरी, प्राइवेट बार और एंटरनेटमेंट सेंटर भी दिए गये है. इसके अलावा हाल ही में मन्नत (Mannat) की एक इमेज भी वायरल हुई है जिनमें SRK ने अपनी 6 मंजिला इमारत को मानसून के समय में प्लास्टिक से कवर कर दिया था. वो हर साल ऐसा करते है.
कोरोना के समय पर जब देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था वो शाहरुख़ खान ने अपने घर में ही एक गाना बना कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज़ भी किया है. इस गाने के अभी तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यू हो चुके है. किंग खान ने यह गाना अपनी स्टडी में शूट किया था. आप इस गाने में शानदार पेंटिंग, और हार्डवुड फर्नीचर देख सकते है वो काफी महंगा नज़र आता है. किंग खान अपने मूवी स्क्रिप्ट अपनी स्टडी में ही रह कर पढ़ते है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट की इमेज के अनुसार शाहरुख को अपने रेक्लाइनर सोफे पर अपने बेटे के साथ आराम करते हुए भी देखा जा सकता है. उनके घर में एक फॅमिली रूम भी है जिसमे टेबल के चारों और घर से सदस्य एक साथ मिलकर समय गुजारते है. शाहरुख़ खान के पास एक शानदार ड्रेसिंग रूम भी है जिसमें एक बड़ा शीशा भी लगा हुआ है. इसके दोनों तरफ आप इमेज में साफतौर पर मेकअप लाइट्स देख सकते है. मिरर में आप पीछे दीवार पर लगी पेन्टिंग भी देख सकते है जो काफी सुंदर नज़र आती है.
शाहरुख़ खान के घर में डायनिंग स्पेस भी काफी आकर्षक नज़र आता है. इसमें आप एक बड़ी डाइनिंग टेबल के अलावा दीवार पर क्रोकरी भी देखने को मिलती है. उनके घर में एक बड़ा और आलिशान स्टडी रूम भी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक विडियो में आप रूम को देख सकते है जिसमें SRK अपने सभी अवार्ड्स भी रखते है. नीचे से लेकर ऊपर तक आप वुडन पैनल देख सकते है जो सर्कुलर डिजाईन के साथ बहुत ही अच्छे नज़र आते है.
अगर आप शाहरुख़ खान की जिंदगी के बारे में ज्यादा जानना चाहते है वो उन्होंने डेविड लेटरमैन के साथ अपने घर में एक इंटरव्यू भी शूट किया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने घर से जुड़े काफी राज़ बताये थे. इंटरव्यू में आप उनका पर्सनल किचन और ग्रैंड सिटींग एरिया भी देख सकते है.
मन्नत की मार्किट वैल्यू
शाहरुख़ खान के मकान Mannat की कीमत तो आप नहीं लगा सकते है. लेकिन अगर आंकड़े देखे तो शाहरुख़ खान ने विला वियना को साल 2001 में लीज़ पर लिया था. इस मकान का साइज़ 2,446 स्क्वायर मीटर यानि 26, 328.52 स्क्वेयर फुट है. इस प्रॉपर्टी को उन्होंने 13 करोड़ में लीज़ पर लिया और फिर इसका नाम मन्नत रख दिया. लीज़ पर लेने के बाद SRK इस घर के लिए सिर्फ 2,325 रुपए ही किराये के तौर पर दे रहे थे. पर कुछ सालों पहले जब महाराष्ट सरकार ने लैंड लीज़ रूल एंड प्राइस में बदलाव किये थे यह कीमत 19 लाख रूपये तक चली गयी, साथ ही एक बार की ऑक्युपेंसी प्राइस 8.3 करोड़ रुपए हो गया. तो अगर इस ज़मीन की असली कीमत पता करे तो यह 41.5 करोड़ रुपए बनती है.
लेकिन यह सिर्फ लैंड वैल्यू है इस पर बने 6 मंजिला सपनों जैसे घर की भी कीमत मुंबई में बहुत ही ज्यादा होने वाली है. अगर हम बांद्रा में किसी अपार्टमेंट की बात करे तो उनकी कीमत लगभग 43000 रुपए प्रति स्क्वायर फुट है तो अगर मन्नत के 26, 328.52 स्क्वेयर फुट से इसका हिसाब लगाये तो यह आंकड़ा 113.21 करोड़ तक जाता है. साथ ही आलिशान इंटीरियर और विरासत के चलते इसकी मार्किट वैल्यू 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. यानि की शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत (Mannat) की कीमत 200 करोड़ रुपए से आस-पास हो सकती है.
शाहरुख़ खान के घर मन्नत से जुड़े कुछ फन फैक्ट्स
- मन्नत (Mannat) साल 1920 में बना एक ग्रेड थ्री हेरिटेज विला है जिसमें इटेलियन आर्किटेक्चर के अलावा क्लासिकल एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाते है. घर का इंटीरियर आपको विंटेज और मॉडर्न के परफेक्ट मिक्सचर के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी नज़र आता है.
- मन्नत में जिम, बड़े बेडरूम, स्विमिंग पूल, स्टडी के अलावा शानदार बॉक्सिंग रिंग और टेनिस कोर्ट भी बना हुआ है.
- शाहरुख़ खान ने सबसे पहले जब इस घर में रहना शुरू किया तो साल 2001 में उसका नाम Villa Vienna से बदल कर Mannat रख दिया. शुरूआती दिनों में किंग खान के इसको जन्नत नाम भी दिया था लेकिन अपने लोकप्रियता और सफलता के चलते मन्नत नाम उनको बेहतर लगा.
- घर में आपको सुभाष अवचट की बड़ी सी पेंटिंग, एक फुल साइज़ राधा कृष्णा की मार्बल की मूर्ति और एक चार फीट का पेरिस से मंगवाया ब्लैक रंग का वास भी मिलता है.
- अगर एवरेज घर की बात करे तो गावों में 103 स्क्वायर फूट प्रति व्यक्ति तथा शहरों में यह साइज़ 117 स्क्वायर फूट प्रति व्यक्ति होता है वो उस हिसाब से अगर देखे तो मन्नत में 225 लोग आसानी से रह सकते है.
शाहरुख खान के घर का पता
मन्नत, लैंड्स एंड, बैंडस्टैंड, बांद्रा (वेस्ट), मुंबई 400050
और पढ़िए:
बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को दिखाया इन अभिनेत्रियों ने ठेंगा, साथ काम करने से किया साफ़ मना