5. सुदीप साहिर
सुदीप साहिर (Sudeep Sahir) टीवी इंडस्ट्री (TV industry) का जाना माना नाम हैं। इन्होंने कई टीवी शोज में काम किया हैं। इसके साथ ही एक्टर सुदीप साहिर म्यूजिक वीडियों में भी नजर आ चुके हैं। बता दें सुदीप साहिर (Sudeep Sahir) भी एयरलाइंस में केबिन क्रू की जॉब किया करते थे। इन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया जिसमें ‘क्या होता है प्यार’, ‘आयुष्मान’, ‘वो अपना सा’ जैसे कई शोज शामिल हैं।