6. आकांक्षा पुरी
टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने सबसे पहले मॉडलिंग में अपना कदम रखा था। मॉडलिंग में कुछ खास ना कर पाने के बाद आकांक्षा ने फिल्मी दुनिया में अपना हाथ आजमाया। जिसके बाद आकांक्षा ने मलायलम , तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शोको का मंनोरजन किया। वहीं टीवी इंडस्ट्री (TV industry) में आने से पहले आकांक्षा पुरी एक एयर होस्टेज थी और काफी समय तक इन्होंने इस फील्ड में नौकरी भी की जिसके बाद आकांक्षा ने टीवी इंडस्ट्री की ओर रूख किया था।