Posted inबॉलीवुड

VIDEO: भक्ति में डूबी सुधा चंद्रन, फिर अचानक चढ़ीं माता, काबू पाने में लोगों के छूटे पसीने

Sudha Chandran, Immersed In Devotion, Was Suddenly Possessed By The Goddess.
Sudha Chandran, immersed in devotion, was suddenly possessed by the goddess.

Sudha Chandran: भारतीय टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री सुधा चंद्रन किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने सालों तक दर्शकों का मंनोरजन किया है. लेकिन बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) अदाकारा के साथ बेहतरीन डांसर भी है. अब एक्ट्रेस लंबे वक्त से परदे से गायब गै. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें पांच-छह लोग मिलकर संभाल रहे हैं. चलिए तो जानते हैं आगे क्या मामला है?

Sudha Chandran पर आई माता?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) का वायरल वीडियो देख के बाद फैंस भी हैरान हो गए हैं. इस वीडियो में सुधा बेसुध दिखाई दे रही हैं, और कई लोगों ने उन्हें पकड़ा हुआ है. हालांकि यह किसी फिल्म या किसी सीरियल की शूटिंग नहीं है बल्कि यह माता की चौकी के दौरान का वीडियो है. उन्हें देख कर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि एक्ट्रेस पर माता आई है.

वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि ‘वह इमोशनली परेशान लग रही है, इसलिए वह इस तरह से बर्ताव कर रही’. लेकिन वीडियो में देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनपर माता आई है और लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने किन फिल्मों में किया काम?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने अपने करियर में कई टीवी शो में काम किया है. लेकिन उनके प्रमुख शुरुआती टीवी कार्यक्रमों में ‘रिश्ते’ (1993), ‘बहुरानियां’ (1990), और ‘हमारी बहू तुलसी’ (1990) शामिल हैं. लेकिन इसके बाद वह ‘नागिन,’ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी,’ ‘कस्तूरी’ और ‘कहीं किसी रोज’ हिट सीरियल्स में भी नजर आई. गौरतलब है कि सुधा चंद्रन एक अच्छी डांसर भी हैं.

उन्होंने महज 3 साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था. लेकिन एक हादसे में सुधा ने अपना पैर गांव दिया था. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि कृत्रिम पैर के सहारे भरतनाट्यम करती रही. टीवी सीरियल्स में काम करने बाद सुधा ने फिल्म ‘मयूरी’ और बाद में हिंदी रीमेक ‘नाचे मयूरी’ में भी काम किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट के बाद खुद को खत्म करना चाहती थीं सुधा चंद्रन, फिर ऐसे बनी भरतनाट्यम डांसर

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...