Sunny Deol: हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) इस समय ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ (Koffe With Karan Season 8) में नजर आए हैं। शो का नया एपिसोड रिलीज हो चुका है। इस दौरान सनी और बॉबी अपनी फैमिली के बारे में भी बात की। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ अनसुने किस्सों के बारे में भी बताया। उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो में अपनी सौतेली बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की।
Sunny Deol के साथ नजर आईं थीं सौतेली बहनें
सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ ही सनी और बॉबी का ईशा देओल (Isha Deol) और अहाना देओल (Aahana Deol) के साथ रियूनियन हुआ है। पहली बार सौतेले भाई-बहन साथ नजर आए। बता दें कि ईशा ने अपने खास दोस्तों के लिए ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी, इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल भी इस इवेंट में पहुंचे थे और स्क्रीनिंग के दौरान ईशा और अहाना के साथ पोज भी दिए थे।
गदर 2 की सक्सेस पर बोले बॉबी
करण ने ‘गदर 2’ की सक्सेस के बारे में देओल ब्रदर्स से पूछा तो बॉबी ने कहा – ये सब करण (सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे) की शादी के साथ शुरू हुआ था। हम कभी अपनी फैमिली के साथ ऐसे सामने नहीं आए। हम बहुत शर्मिले हैं लेकिन हम शादी में आए किसी भी गेस्ट को वीडियो बनाने से नहीं रोक सके। हमें उन वीडियोज के कारण बहुत प्यार मिला क्योंकि लोगों ने देखा कि हम कैसे हैं। बॉबी ने आगे कहा कि हमारी बेटी द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) (करण की वाइफ) हमारे लिए लक लेकर आई है। भईया करण की शादी में डांस कर रहे थे फिर गदर 2 आई। मैंने अपने भाई को इतना नाचते हुए कभी नहीं देखा था।
सनी देओल ने ईशा-अहाना संग रिश्ते पर की बात
ईशा और अहाना संग उनकी बॉन्डिंग और ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी के बारे में पूछे जाने पर सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा, वे मेरी बहनें हैं। वे वही हैं, उनमें कुछ भी बदलाव नहीं आता। वे बहुत खुश थे। हर चीज़ से ज़्यादा सबसे खूबसूरत बात यह थी कि फिल्म सफल रही। बता दें कि सनी और बॉबी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बेटे हैं। उनकी दो बेटियां अजिता-विजेता भी है। वहीं, ईशा और अहाना धर्मेंद्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटियां हैं। फिलहाल सालों बाद दोनों परिवार बिना किसी मन-मुटाव के एक-दूसरे के साथ है।