Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान
Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) को तो आप सब जानते ही हैं और उनकी कई सारी फिल्में भी देखी होंगी। लेकिन आप को यह जानकर खुशी होंगी की हाल ही में साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) से सम्मानित किया गया हैं।

उनके फैंस भी उनके इतने बड़े पुरस्कार मिलने की वजह से बेहद खुश हैं। लेकिन आज हम आपको इस लेख के जरिये सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की एक फिल्म की फीस के बारे में बताएंगे। साथ ही आज हम उनकी लाइफस्टाइल से भी रूबरू होंगे।

Suriya को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान
Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

बता दें कि साल 2020 में आई सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरु के लिए हाल ही में सूर्या (Suriya) को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के रूप में चुना गया हैं। इसके बाद से ही लगातार सूर्या खबरों में छाए हुए हैं। वहीं बात करें उनकी निजी जिंदगी तो, वह अपनी वाइफ ज्योतिका और बच्चों के साथ चेन्नई के एक आलीशान घर में एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

साल भर की कमाई हैं इतनी ज्यादा

Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान
Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

वहीं उनकी कारों की बात करें तो, सूर्या (Suriya) के पास ऑडी क्यू 7, ऑडी ए 7, टोयोटा फॉरच्यूनर, जैगुआर एक्सएफ, और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारें मौजूद हैं। इसके अलावा उनका नाम फोर्ब्स मैगजीन में भी शामिल हैं, जिसके मुताबिक उनकी नेटवर्थ 186 करोड़ के आस-पास हैं। खबरों के अनुसार सूर्या महीने के 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। महीने भर की कमाई के अनुसार उनकी साल भर की कमाई लगभग 30 करोड़ से ज्यादा की ही होती हैं। 

इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरूआत

Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान
Suriya की लाइफस्टाइल नहीं हैं किसी महाराजा से कम, कमाई जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

एक्टर सूर्या (Suriya) की फिल्मों फीस के बात करें तो, वह एक फिल्म को करने के लिए लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह किसी भी ब्रांड प्रमोशन के लिए 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1997 में फिल्म नेरुक्कु नेर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सूर्या अब तक साउथ की 52 फिल्मों में दिखाई दें चुके हैं।

 

यहां भी पढ़िये :

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की सफलता के पीछे है इन 9 फिल्मों का हाथ, देखें लिस्ट|

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे साउथ के सुपरस्टार Kamal Haasan , इस फिल्म के हिट होने पर एक्टर की टेंशन हुई कम|