Sushant Singh Rajput'S Sister Became Emotional Remembering Her Brother On Rakshabandhan
Sushant Singh Rajput's sister became emotional remembering her brother on Rakshabandhan

Sushant Singh Rajput: हिंदी सिनेमा के सबसे चमकते सितारों में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 5 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके प्रशंसक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार वालों का भी यही हाल है. सुशांत सिंह राजपूत की 4 बहनें हैं नीतू सिंह उर्फ रानी, मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति, जो हमेश हर खास मौके पर अपने भाई को याद करती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की 4 बहनें हैं – नीतू सिंह उर्फ रानी, मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति, जो हर खास मौके पर अपने भाई को हमेशा याद करती हैं.

भाई को खोने का दर्द

Sushant Singh Rajput'S Sister
Sushant Singh Rajput’S Sister

आज 9 अगस्त को राखी के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हमेशा की तरह अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर कर अपने भाई को खोने का दर्द बयां किया, जिसे सुनकर उनके बाकी फैन्स भी भावुक हो गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे साथ में कुछ अनमोल पल बिताते नज़र आ रहे हैं। श्वेता ने यह भी बताया कि भाई के बिना त्योहार मनाना उनके लिए कितना मुश्किल है.

सुशांत की बहन हुई भावुक

श्वेता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कहीं गए ही नहीं हो। तुम बस पर्दे के दूसरी तरफ खड़े होकर चुपचाप देख रहे हो। फिर अगले ही पल मुझे एहसास होता है कि शायद मैं तुम्हें फिर कभी नहीं देख पाऊंगी.” तुम्हारी हंसी अब बस एक गूंज बन गई है, तुम्हारी आवाज एक धुंधली याद बन गई है.’ उनकी ये पंक्तियां फैंस के दिलों को छू गईं. श्वेता ने आगे लिखा, ‘तुम्हें खोने का दर्द इतना व्यक्तिगत और गहरा है कि उसकी तुलना में शब्द कम पड़ जाते हैं.’

“यह दर्द मेरे अंदर छुपा”

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “यह दर्द मेरे अंदर चुपचाप रहता है, जिसे बयां करना मुश्किल है। समय के साथ यह गहरा होता जाता है, लेकिन इसमें कोई कड़वाहट नहीं है, बल्कि यह एक सच्चाई है कि यह दुनिया कितनी अस्थायी है, हमारे रिश्ते बहुत नाज़ुक हैं, और सच्ची शांति सिर्फ़ ईश्वर की शरण में ही है। पोस्ट के अंत में श्वेता ने उम्मीद से भरा एक संदेश भी लिखा, ‘मुझे यकीन है कि हम फिर मिलेंगे, उस पार, जहाँ न कहानियाँ होंगी, न वक़्त, बस आत्माएँ एक-दूसरे को पहचानेंगी.’

‘मन ही मन तुम्हारी कलाई पर राखी बाधूंगी”

उन्होंने लिखा, “नामों की नहीं, प्रेम की भाषा होगी. तब तक मैं मन ही मन तुम्हारी कलाई पर राखी बाँधती रहूँगी और प्रार्थना करूँगी कि तुम जहाँ भी रहो, खुश रहो, शांति और प्रकाश में रहो. तुम्हारी गुड़िया दी.” श्वेता का यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हज़ारों फैन्स ने कमेंट करके अपना प्यार जताया। फैन्स ने लिखा कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) आज भी उनकी यादों में ज़िंदा हैं और हमेशा रहेंगे। कई लोगों ने श्वेता की हिम्मत और प्यार की भी तारीफ़ की.

सुशांत सिंह राजपूत का निधन

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी, जो उनके निधन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है और सुशांत की यादों को हमेशा ज़िंदा रखती है. उनका नाम आज भी लाखों प्रशंसकों की जुबान पर है, जो उन्हें हर त्योहार और उनके जन्मदिन पर याद करते हैं.

Also Read…मेकअप आर्टिस्ट निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर जो हुआ…….

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...