बॉलीवुड सितारे अक्सर खबरों में अपने रिलेशनशिप के कारण छाए रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी के साथ स्पॉट किए जाते रहते हैं। जिसकी वजह से फैंस के लिए उनकी अफेयर की खबर कोई बड़ी बात भी नहीं हैं, लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे होते हैं, जिनकी अफेयर की खबर सुन कर हर कोई हैरान रह जाते हैं।
ऐसा ही कुछ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के मामले में हुआ हैं। जब से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के ललित मोदी संग अफेयर का खुलासा हुआ हैं, तब से लोगों के बीच यही चर्चा बनी हुई हैं। किसी को भी इस रिश्ते के बारे में नहीं पता था। सबसे खास बात यह हैं कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के खुद के भाई राजीव सेन को भी उनके अफेयर का नहीं पता था। राजीव भी अपनी बहन सुष्मिता की डेटिंग की खबरों पर शॉक रह गए हैं।
Sushmita Sen के भाई राजीव हुए शॉक

दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि, “मुझे इन खबरों से शॉक लगा है, मैं खुश हूं लेकिन मुझे भी इस रिश्ते के बारे में नहीं पता था. मैं अपनी बहन से बात करूंगा, फिर ही कुछ कह पाउंगा।” सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई की इन बातों से साफ जाहिर होता हैं कि उनके इस रिश्ते के बारे में परिवार में भी नहीं मालूम था।
ललित मोदी ने किया डेटिंग का खुलासा

आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं। इस बात का खुलासा खुद ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी और सुष्मिता (Sushmita Sen) की कुछ तस्वीरें शेयर कर किया। शेयर की गई इन तस्वीरों में ललित मोदी और एक्ट्रेस काफी कोजी दिखाई दें रहे हैं।