भिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में आता हैं। जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं। आज तक वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर ही जीती आई हैं। चाहे छोटे से परिवार से आकर मिस यूनिवर्स हैं फिर चाहे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानी हो।
उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी हैं, बल्कि उन्होंने बिना शादी करें बेटियों को गोद लेने तक के फैसले अपने बलबूते किए हैं। लेकिन हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम पहलुओं से पर्दा उठाया हैं।
Sushmita की शादी न करने की वजह बनी बेटियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने दो बेटियों को गोद लिया हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की हैं और इसका कारण उनकी बेटियों को ठहराया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुष्मिता सेन के बारे में कहा जाता हैं कि उन्होंने आज तक शादी अपनी बेटियों की वजह से नहीं की हैं लेकिन हाल ही में सुष्मिता ने इन खबरों का खंडन किया हैं। अपने दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा हैं कि, “मेरी लाइफ में आए हर शख्स को मेरे बच्चों से खुले दिल से अपनाया, उन्होंने सभी को प्यार और रिस्पेक्ट दी”।
सुष्मिता सेन की तीन बार टूटी शादी

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने दिए इंटरव्यू में इस बात पर भी खुलासा किया हैं कि, उनकी शादी तीन बार होते – होते रह गई हैं। उन्होंने अपने दिए इंटरव्यू में आगे बताते हुए कहा कि,
“जिंदगी में तीन बार ऐसा हुआ कि मैं शादी करने वाली थीं लेकिन फिर भगवान ने मुझे बचा ही लिया। मेरी जिंदगी में आए लोगों की वजह से ही मुझे तूफानों का सामना करना पड़ा। पर भगवान ने मेरी और मेरे बच्चों की रक्षा की।आज के समय में मैं अपने बच्चों के साथ खुश हूं, मुझे जिंदगी में किसी और की जरूरत नहीं हैं।”
सुष्मिता का रोहमन शॉल संग हुआ ब्रेकअप

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का अफेयर कई अभिनेताओं के साथ रहा हैं। इसके अलावा उनका नाम क्रिकेटर के साथ भी जुड़ चुका हैं। बीते समय ही उनका लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हुआ हैं। उनके इस ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिलहाल सुष्मिता इस समय अपने बच्चों पर ध्यान दें रही हैं और आने वाले समय में भी उनका शादी का कोई इरादा नहीं हैं।