बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। जितना वह अपनी फिल्मों की वजह से लोगों के बीच मशहूर थे। उतने ही उनकी जिंदगी से जुड़े मशहूर किस्से लोगों के बीच काफी चर्चा में रहते थे। आज हम भी इस लेख कि जरिये धर्मेंद्र (Dharmendra) की जिंदगी से जुड़े एक मजेदार किस्से के बारे में आपको बताने वाले हैं।
दरअसल यह किस्सा धर्मेंद्र (Dharmendra) और तनुजा (Tanuja) से जुड़ा हुआ हैं। दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त थे और एक खास बॉन्डिंग शेयर करते थे।
Dharmendra थे मस्तमौला किस्म के इंसान

धर्मेंद्र (Dharmendra) और तनुजा (Tanuja) फिल्म ‘चांद और तारे’ एक साथ कर रहे थे। जहां तनुजा काफी सख्त मिजाज और अनुशासित थी। तो दूसरी ओर धर्मेंद्र (Dharmendra) कितने मस्तमौला किस्म के इंसान हैं यह किसी से छिपा नहीं हैं। खबरों की मानें तो धरम पाजी फिल्म सेट पर अपने कोस्टार से हंसी मजाक और हेल्दी फ़्लर्ट किया करते थे।
धर्मेंद्र के बच्चों के साथ वक्त बिताया करती थी तनुजा

गौरतलब हैं कि फिल्म ‘चांद और तारे’ की बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) भी बच्चों के साथ सेट्स पर अक्सर आया करती थी। वहीं फिल्म की अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) भी धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती थी।
तनुजा ने धर्मेंद्र को मारा थप्पड़

वहीं एक बार धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हंसी – मजाक में एक्ट्रेस तनुजा के साथ फ़्लर्ट करने की कोशिश की थी। लेकिन उनका यह मजाक उन्हीं पर उल्टा पड़ गया था। बता दें कि धर्मेंद्र को फ्लर्ट करता देख कर तनुजा (Tanuja) बहुत गुस्से में आ गई थी और उन्होंने धर्मेंद्र को चांटा मारते हुए कहा था कि, “बेशर्म मैं तुम्हारी बीवी को जानती हूं तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो।”
तनुजा ने धर्मेंद्र को बनाया अपना भाई

खबरों की मानें को धर्मेंद्र (Dharmendra) इस घटना से काफी शर्मिंदा हुए थे और उन्होंने तनुजा से मांफी मांगते हुए कहा था कि, वह उन्हें अपना भाई बना ले। हालांकि तनुजा (Tanuja) से उन्हें अपना भाई मानने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में धर्मेंद्र के बहुत मनाने पर तनुजा ने उन्हें आखिर में राखी बांध दी थी। उस दिन के बाद से धर्मेंद्र और तनुजा की दोस्ती और ज्यादा गहरी हो गई थी।
यह भी पढ़िये :