टीवी जगत के सबसे मशहूर शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के नए सीजन का आगाज हो चुका है। शो में टीवी जगत से लेकर, बॉलीवुड, म्यूजिक और राजनीति जगत से जुड़े कई सितारें इस बार शो का हिस्सा बने हैं। इन्हीं में से एक है कंटेस्टेंट जो की तजाकिस्तान से हैं। जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) की जो इस समय हर किसी के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं।
बता दें कि अब्दु (Abdu Rozik) को बिग बॉस के घर के साथ बाहर भी बेशुमार प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि तीन फुट के ये नन्हें मेहमान शो के होस्ट सलमान खान के भी फेवरेट बन गए हैं।
Abdu Rozik ने याद किया अपने बचपन के दिनों को
दरअसल महज 19 साल की उम्र में ही अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) ने बेशक से आज करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना ली हैं लेकिन उनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा था। अलग होने की वजह से अब्दु को मारा पीटा जाता था। उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में स्कूल के खराब अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया था कि, एक बार स्कूल की लड़की पर कागज फेंकने की वजह से उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया।
अब्दु को स्कूल में किया जाता था प्रताड़ित
इंटरव्यू में अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) ने अपने बचपन के किस्सों के बारे में बात करते हुए बताया कि, कैसे स्कूल के दिनों में वह बहुत प्रताड़ित किए जाते थे। इतना ही नहीं बल्कि छोटी हाइट की वजह से उन्हें एक बार स्कूल से भी निकाल दिया था।
उन दिनों में एक बार गलती से अब्दु ने कागज का टुकड़ा एक लड़की पर फेंक दिया था। इसके बाद लड़की ने उनकी शिकायत टीचर से कर दी। जिसकी वजह से उनकी बहुत पिटाई हुई थी।
छोटी हाइट की वजह से हुआ बुरा बर्ताव
अब्दु (Abdu Rozik) ने आगे बताया कि, टीचर ने उनकी इस कदर पिटाई की थी कि उनके शरीर पर बहुत चोटें आई थी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जैसे – जैसे समय के साथ उनकी उम्र बढ़ रही थी वैसे ही उनके लिए स्कूल में रहना और मुश्किल हो रहा था। हालांकि उनके सहपाठियों का उनके साथ अच्छा व्यवहार था। लेकिन अब्दु के सीनियर्स अक्सर उनके साथ मारपीट किया करते थे।
7 साल की उम्र से ही सिंगिग की दुनिया में ली एंट्री
वहीं अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) ने अपने सिंगिंग करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि, वह महज 7 साल की उम्र से ही गाना गा रहे हैं। लेकिन बड़े प्लेटफॉर्म पर आने से पहले वह बाजारों में गाना गाया करते थे। बहरहाल आज के समय में अब्दु रोज़िक तजाकिस्तान के एक मशहूर सेलेब्स हैं, जिनके चाहने वाले करोड़ों की में है और इंस्टाग्राम पर उनके 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़िये :
Big Boss 16 में Sajid Khan के शामिल होने पर भड़के दर्शक, दिलाई ‘मीटू आंदोलन’ की याद|