साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) साउथ फिल्मों के जाने-माने सुपरस्टार हैं। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। लोग उनको एक्शन हीरो के तौर पर भी जानते हैं। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इनमें बीस्ट, मास्टर जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्ट्रर्स की लिस्ट में शामिल हैं? नहीं न, तो चलिए आज हम इस लेख के जरिये आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनकहें पहलू को जानेंगे।
Thalapathy Vijay ने इतनी कम उम्र में शुरू की थी एक्टिंग

आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) 48 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत महज 10 साल की उम्र में वेत्री फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने बौतर लीड एक्टर 18 साल की उम्र में में काम करना शुरू किया था। विजय (Thalapathy Vijay) अब तक साउथ की लगभग 65 फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों में उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी।
सुपरस्टार विजय ने एक फिल्म के लिए ली इतनी बड़ी रकम

साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी बहुत फेमस हैं। लग्जरी लाइफ की वजह से ही विजय (Thalapathy Vijay) का नाम कई बार फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। साथ ही विजय ने फीस लेने के मामले में साउथ की सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत को भी फेल कर दिया हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार विजय थलापति (Thalapathy Vijay) ने फिल्म 65 के लिए 100 करोड़ फीस ली थी, जो कि एक फिल्म के लिए काफी बड़ी रकम थी।
इस फिल्म में जल्द देंगे दिखाई

वहीं साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की नेटवर्थ की बात करें तो वे फिलहाल 420 करोड़ रुपए के मालिक हैं और उनकी सलाना आय 100 से 120 करोड़ रुपए है। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इस समय फिल्म 66 की शूटिंग में बिजी हैं और आने वाले समय में भी वह साउथ की कई फिल्मों में दिखाई देंगे और कई प्रोजेक्टस उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में हैं।