कपिल शर्मा शो आए दिन चर्चा में बना ही रहता है। हाल ही में सोनी टीवी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘धर्मेंद्र’ बने कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ‘सनी देओल’ के गेटअप में मस्ती करते दिख रहे हैं।
जमकर वायरल हुआ वीडियो
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि ‘धर्मेंद्र’ और ‘सनी देओल’ के रूप में दोनों जोरदार कॉमेडी करते हैं। इस दौरान दोनों में मजेदार झड़प हो जाती हैं, जिसपर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा सहित की सारे लोग जोर-जोर से हंसी के ठहाके लगाने लगते है।
शो में नजर आएंगे जेनेलिया और रितेश
द कपिल शर्मा शो’ के एक वीडियो क्लिप को शेयर कर लिखा गया है जिसमें बोला जा रहा है कि “जब हमारे नवरा-बायको की जोड़ी रितेश-जेनेलिया मिलेंगे कपिल शर्मा और उसके परिवार से, तो चेहरों पर लाफ्टर ही लाफ्टर होगा।” बता दें कि शो पर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा खुद से जुड़े कई मजेदार किस्सें भी अपने फैन्स के साथ शेयर करेंगे।
कपिल शर्मा के शो पर जब हस्तियां आती हैं तो मौज-मस्ती का जमकर छौंक तो लगता ही है ऐसी ही कुछ मौज मस्ती रितेश और जेनेलिया के आने पर भी देखने को मिलेगी।
रितेश ने खोले राज
बातचीत के दौरान जब कपिल शर्मा ने जेनेलिया से पूछा कि ‘मस्ती’ में रितेश देशमुख की पत्नी का रोल करने की चॉयस डायरेक्टर की थी तो इस पर तपाक से रितेश बोले, ‘नहीं। असल में मिलाप झावेरी ने इंद्र कुमार के साथ मिलकर हमें कास्ट किया था। अजीब बात क्या थी कि 2002 में हमने डेट करना चालू किया था और 2003 में शूटिंग के दौरान एक सीक्वेंस आता है, जहां हमारी शादी होती है और यह थोड़ा अलग था कि रिलेशनशिप के एक साल में हम दोनों बैठे हैं और शादी कर रहे है।’
इस पर जेनेलिया ने जवाब दिया, ‘तभी हम लोगों का लगा था कि फ्यूचर क्या है हमें नहीं पता, लेकिन इस पल को जीते हैं। हमें तब नहीं पता था कि हमारी रिलेशनशिप शादी में तब्दील हो या न हो, लेकिन वो मूमेंट हमारे लिए बहुत अमेजिंग था।
यह भी पढ़े: कपिल ने जेनेलिया से पूछा शादी के समय फेरे लिए थे या सपथ, रितेश ने दिया मजेदार जवाब