Ankita Lokhande: टीवी की पॉपुलर बहू और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में स्टार कपल के घर रेड पड़ी है. ऐसे में दोनों के खिलाफ अलग-अलग बातें खबरों में बनी हुई है. हाल ही में विक्की और अंकिता (Ankita Lokhande) ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. लेकिन छापा पड़ने की वजह से उनकी खुशियों में खलल पड़ गया है. अब फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कपल के घर छापा पड़ गया. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है?
Ankita Lokhande और विक्की जैन के घर क्या पड़ा GST का छापा ?
हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन के परिवार से जुड़े कारोबार पर GST विभाग ने छापेमारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी विक्की जैन से जुड़ी हुई है. उनका परिवार कोयला व्यापार से जुड़ा हुआ है. इन्हीं कोयला कंपनियों पर छत्तीसगढ़ राज्य GST विभाग ने रायपुर से आई प्रवर्तन टीमों के साथ मिलकर कई जगह छापेमारी की.
इस दौरान ऑफिस, घर, कोल वॉशरी और औद्योगिक यूनिट्स की जांच की गई. GST विभाग का अभियान सुबह से रात तक चलता रहा. इस छापेमारी से इलाके में हलचल मच गई, आखिर मामला क्या है? गौरतलब है कि प्रारंभिक जांच के दौरान जीएसटी अधिकारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट में अनियमितताओं और लेन-देन में गड़बड़ियों पर संदेह हुआ है.
अंकिता और विक्की ने क्या कहा?
अंकिता और विक्की ने मनाई शादी की सालगिरह
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही 15 दिसंबर 2025 को अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. इस खास मौके पर अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें विक्की और अंकिता एक-दूसरे के साथ हर पल का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कपल की सालगिरह पर गौहर खान ने भी कपल का शुभकामनाएं दी है. गौहर के साथ आरजे महवश ने भी इस वीडियो पर कमेंट पर विक्की और अंकिता को बधाई दी.
ये भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पति विक्की जैन के हाथ में आए 45 टांके, जानें क्या हुआ
