Posted inबॉलीवुड

विक्की जैन की वजह से मुसीबत में पड़ी अंकिता लोखंडे, ED ने मारा छापा

The-Ed-Raided-The-House-Of-Vicky-Jain-And-Ankita-Lokhande

Ankita Lokhande: टीवी की पॉपुलर बहू और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में स्टार कपल के घर रेड पड़ी है. ऐसे में दोनों के खिलाफ अलग-अलग बातें खबरों में बनी हुई है. हाल ही में विक्की और अंकिता (Ankita Lokhande) ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. लेकिन छापा पड़ने की वजह से उनकी खुशियों में खलल पड़ गया है. अब फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कपल के घर छापा पड़ गया. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Ankita Lokhande और विक्की जैन के घर क्या पड़ा GST का छापा ?

हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन के परिवार से जुड़े कारोबार पर GST विभाग ने छापेमारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी विक्की जैन से जुड़ी हुई है. उनका परिवार कोयला व्यापार से जुड़ा हुआ है. इन्हीं कोयला कंपनियों पर छत्तीसगढ़ राज्य GST विभाग ने रायपुर से आई प्रवर्तन टीमों के साथ मिलकर कई जगह छापेमारी की.

इस दौरान ऑफिस, घर, कोल वॉशरी और औद्योगिक यूनिट्स की जांच की गई. GST विभाग का अभियान सुबह से रात तक चलता रहा. इस छापेमारी से इलाके में हलचल मच गई, आखिर मामला क्या है? गौरतलब है कि प्रारंभिक जांच के दौरान जीएसटी अधिकारियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट में अनियमितताओं और लेन-देन में गड़बड़ियों पर संदेह हुआ है.

अंकिता और विक्की ने क्या कहा?

इस मामले पर विक्की या फिर अंकिता (Ankita Lokhande) ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है. उनकी ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, GST विभाग का कहना है कि मामले की अभी जांच चल रही है. आने वाले दिनों के बाद ही कुछ अपडेट सामने आएगा. हालांकि, अंकिता के फैंस चिंतित हैं और सबकुछ जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि अंकिता की जिंदगी से परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सभी यहीं चाहते हैं कि एक्ट्रेस अपने पति विक्की के साथ खुशहाली में रहे.

अंकिता और विक्की ने मनाई शादी की सालगिरह

बता दें कि हाल ही 15 दिसंबर 2025 को अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी. इस खास मौके पर अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें विक्की और अंकिता एक-दूसरे के साथ हर पल का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कपल की सालगिरह पर गौहर खान ने भी कपल का शुभकामनाएं दी है. गौहर के साथ आरजे महवश ने भी इस वीडियो पर कमेंट पर विक्की और अंकिता को बधाई दी.

ये भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पति विक्की जैन के हाथ में आए 45 टांके, जानें क्या हुआ

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...