The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ शो इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. कॉमेडी शो का चौथा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ था. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ शो (The Great Indian Kapil Show) का पहला एपिसोड प्रियंका चोपड़ा के साथ रिलीज हुआ था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की सुनील ग्रोवर संग सिंगिंग परफॉर्मेंस भी काफी पसंद की गई थी. इसके अलावा सुनील ग्रोवर की आमिर खान की मिमिक्री भी चर्चा में है. ऐसे में जानते हैं कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ (The Great Indian Kapil Show) शो में जितने भी कॉमेडियन है उनकी फिस कितनी है……
The Great Indian Kapil Show: कितनी है कॉमेडियन की फीस?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल’ (The Great Indian Kapil Show) शो के लिए खुद कपिल एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रूपये फीस ले रहे हैं. अब वह इंडिया के हाईएस्ट पेड कॉमेडियन बन गए हैं. वहीं, अन्य कॉमेडियन की बात करें तो कृष्णा अभिषेक भी अपने कॉमेडी से दर्शकों का खूब मंनोरजन करते हैं. वहीं, एक प्रति एपिसोड कृष्णा 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
वहीं, कीकू शारदा की फिस की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन वह भी फिस के मामले में कृष्णा और कपिल से कम नहीं हैं. क्योंकि उनके पास सालों की कॉमेडी का तुजुर्बा है और पॉपुलैरिटी है. जिस वजह से कूकी भी हाईएस्ट पैड कॉमेडियन कहलाए जा सकते हैं.
सुनील ग्रोवर, अर्चना और सिद्धू पाजी की फिस
पॉलिटिशियन- कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) यानी की “सिद्धू पाजी” प्रति एपिसोड 30 से 40 लाख रुपये फीस लेते हैं. जबकि अर्चना पूरन सिंह 10-12 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज करती हैं.
सुनील ग्रोवर की बात करें तो वो प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये फीस ले रहे हैं. फिलहाल वह प्रियंका चोपड़ा के साथ गाना गाकर शो के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन बन चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा के साथ गाने से लेकर अमीर खान की मिमक्री तक में सुनील ग्रोवर का जादू लोगों के सिर चढ़कर खूब बोल रहा है. हर कोई उनकी कॉमेडी और टाइमिंग का दीवाना हो चुका है.
यह भी पढ़ें : Netflix पर कपिल शर्मा का जलवा, सिर्फ 39 एपिसोड्स में बना डाली तीनों खानों जितनी संपत्ति
