Alif Laila: 90 के दशक में दूरदर्शन पर कई ऐसे सीरियल आए जिन्हें दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. शक्तिमान, चंद्रकांता, आहट, फ्लॉप शो उनमें से कुछ हैं. आज हम आपको उस दौर के ऐसे ही एक सीरियल के बारे में बताएंगे जिसका नाम है अलिफ-लैला. इस शो की कहानी एक किताब ‘वन थाउजेंड एंड वन नाइट्स’ पर आधारित थी, जिसे ‘अरेबियन नाइट्स’ के नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं लोकप्रिय शो ‘अलिफ लैला’ (Alif Laila) के बारे में कि आज कहां हैं इसके सितारे?
जानें कब शुरू हुआ था ये शो?
अलिफ़-लैला (Alif Laila) की शुरुआत साल 1993 में हुई थी. रामायण के निर्देशक रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने इस धारावाहिक का निर्देशन किया था. यह एक काल्पनिक शो था जिसमें एक राजा की कहानी दिखाई गई थी जो अपनी पत्नियों को एक-एक करके मार डालता है. जिन्ना और जादू आदि की कहानियों के कारण यह शो बहुत प्रसिद्ध हुआ.
Also Read…इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत ने दिया धोखा, डेब्यू के बाद ही हुआ करियर का अंत
इस सीरियल में ये स्टार थे शामिल

शो की स्टार कास्ट की बात करें तो सीमा कंवल, शाहनवाज प्रधान, दामिनी के शेट्टी, पिंकी पारिख, गिरिजा शंकर और अंकित अरोड़ा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद थे. यह शो अलिफ़-लैला (Alif Laila) 1993 से 1997 तक चला और इसके 143 एपिसोड दूरदर्शन पर प्रसारित हुए. 1993 में प्रसारित हुए इस शो को 31 साल हो गए हैं. तब से लेकर अब तक आपके पसंदीदा सितारे कितने बदल गए हैं और आज क्या कर रहे हैं? आइए जानते हैं उनके बारे में.
आज कहाँ हैं इस धारावाहिक के सितारे?
अलिफ़-लैला (Alif Laila) शो के बाद दामिनी कंवल ने अलिफ़ लैला धारावाहिक श्री कृष्णा में यशोदा मैया के किरदार में नज़र आई थीं. गिरिजा शंकर ‘महाभारत’ में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं. नवदीप सिंह एक भारतीय फ़िल्म निर्देशक और लेखक हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में फ़िल्म एनएच10 के लिए जाना जाता है. पापिया सेनगुप्ता एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इसके अलावा वह प्यार की एक कहानी, सावधान इंडिया और फियर फाइल्स के कई एपिसोड में भी नजर आ चुकी हैं.
और अभिनेता दयाल सिंह कश्यप ने जिन्न का किरदार निभाया. वह इस छवि से बाहर नहीं आ पाए और अब तक हिंदी और पंजाबी फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएँ ही निभाते हैं. हालाँकि, उन्हें ज़्यादा सुर्खियाँ नहीं मिलतीं और वह किसी तरह छोटे-मोटे कार्यक्रमों में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शामिल होकर अपना गुज़ारा कर रहे हैं।