The Names Of Bollywood Actresses Shraddha Kapoor And Nora Fatehi Have Surfaced In The Drugs Case.
The names of Bollywood actresses Shraddha Kapoor and Nora Fatehi have surfaced in the drugs case.

Bollywood: मुंबई नगरी से सभी को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दाऊद इब्राहिम से एक बड़े ड्रग्स गैग का खुलासा किया है. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस द्वारा पकड़े गए दस्तावेजों में कुछ बॉलीवुड कलाकारों का नाम सामने आया. हालांकि अभी तक किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार , बॉलीवुड (Bollywood) से श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर और नोरा फतेही तक का नाम इस मामले में सामने आया है.

Bollywood से है आरोपियों का कनेक्शन

दरअसल, मुंबई पुलिस ने एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मेफेड्रोन का खुलासा किया है जो ड्रग्स बनाते भी हैं और बेचते भी हैं. इस रैकेट की कुल कीमत 252 करोड़ रुपये बताई गई है. इस मामले में दाऊद इब्राहिम का भी नाम सामने आया है. बता दें कि ड्रग्स तस्कर पकड़ने जाने वाला दाऊद का साथी माना जा रहा है. यहां से सिर्फ ड्रग्स सिर्फ बेचा नहीं जाता है बल्कि बनाया जाता है, और खरीदा-बेचा जाता है.

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आरोपियों मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि वो देश और विदेश में ड्रग्स पार्टियों का संचालन करते हैं. यह गैग कथित तौर पर दाऊद से जुड़े ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है. वहीं, सलीम ने दाऊद को अपनी बहन का बेटा बताया है. \

आरोपी ने क्या क्या बताया?

आरोपी का कहना है कि उसने भारत और विदेश दोनों जगह हाई-प्रोफाइल पार्टीज़ आयोजित की थीं, जहाँ ड्रग्स की सप्लाई भी उसने ही करवाई. उसका दावा है कि इन आयोजनों में कई सेलिब्रिटीज़ (Bollywood) और पॉपुलर चेहरे शामिल रहे. जिनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, राजनेता जीशान सिद्दिकी और ओरी उर्फ़ ओरहान का नाम भी लिया गया. आरोपी के मुताबिक, वह न सिर्फ़ इन पार्टियों का हिस्सा था बल्कि ड्रग्स पहुँचाने की ज़िम्मेदारी भी उसी की थी.

जांच में होगा इन बातों का खुलासा

बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस की कार्यवाही और तेज हो गई है. अब जांच में ये पता लगाया जाएगा कि इन सेलेब्स के ड्रग्स माफिया ने देश में पार्टी का आयोजन किया था या विदेश में. वहीं, ये भी पता लगाया जाएगा कि बॉलीवुड सेलेब्स का ड्रग्स तस्करों से तो कोई कनेक्शन नहीं है. इन सब सवालों के जवाब मिलने के बाद ही पुलिस अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी. फिलहाल, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर का नाम सामने आने के बाद फैंस भी काफी हैरान हैं.

ये भी पढ़ें : इन 3 बॉलीवुड हीरोइनों का साउथ में चलता है जादू, प्रभास–रजनीकांत जितनी है इनकी दीवानगी

टीवी की सिंपल लड़की से बॉलीवुड स्टार बनीं मृणाल ठाकुर, जानिए कैसे शुरू हुआ करियर और कितनी है नेट वर्थ

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...