The-Star-Cast-Of-Ramanand-Sagars-Ramayan-Was-Offered-A-Huge-Amount-For-A-Sexy-Photoshoot

Ramayan: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है। इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी ने पसंद किया। यही वजह है कि टेलीकास्ट होने के 36 सालों बाद भी इसे कोई भुला नहीं पाया और ना ही इस सीरियल की पॉपुलैरिटी को कोई छू पाया। इस शो में राम, सीता और लक्ष्मण समेत सभी किरदारों को लोग आज भी भगवान के समान पूजते हें और उनके बारे में जानना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

अरुण गोविल ने शेयर किए Ramayanके दिलचस्प किस्से

Ramayan की कास्ट ने शेयर किए अनसुने किस्से
Ramayan की कास्ट ने शेयर किए अनसुने किस्से

रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) को फिर से टीवी पर प्रसारित करने का फैसला किया गया। ऐसे में टेलीविजन पर इसके प्रसारण से पहले राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil), सुनील लहरी (Sunil Lehri) और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ‘द कपिल शर्मा’ शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने उस समय के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए।

कई मैगज़ीन ने इंटीमेट फोटोशूट के लिए किया था संपर्क

Arun Govil-Dipika Chikhlia
Arun Govil-Dipika Chikhlia

रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) के राम यानी अरुण गोविल (Arun Govil) ने खुलासा किया कि सीरियल की स्टारकास्ट को इंटीमेट फोटोशूट के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि जब हम रामायण की शूटिंग कर रहे थे, तो कई प्रतिष्ठित मैगजीन ने उन्हें और बाकी कास्ट मेंबर्स को इंटीमेट फोटोशूट (Intimate Photoshoot) करने के लिए संपर्क किया था जिस वजह से मैं परेशान हो गया था।

सेक्सी फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम

Arun Govil-Dipika Chikhlia
Arun Govil-Dipika Chikhlia

एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने बताया कि रामायण (Ramayan) की शूटिंग के दौरान कई मैगज़ीन उन्हें और बाकी कास्ट को सेक्सी फोटोशूट के लिए अप्रोच कर रही थी। इसके लिए वो इतने बेताब थे कि ख़ूब पैसे देने के लिए भी तैयार थे। लेकिन हम सब में से किसी ने भी वो ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया, क्योंकि हमें लगा कि हमारी ऑडियंस हम पर भरोसा करती है। हम पैसे के लिए ऑडियंस का भरोसा नहीं तोड़ सकते।

मॉरिशस वेकेशन पर फैन ने किया साष्टांग दंडवत

Arun Govil
Arun Govil

शो के दौरान अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपना रियल लाइफ़ एक्सपीरियंस भी शेयर किया। अरुण ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ गए थे तो उस दौरान उनके साथ एक अजीब किस्सा हुआ। अरुण जब अपनी पत्नी के साथ रोड क्रास कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया जिन्होंने रामायण (Ramayan) देखी हुई थी और वह बीच सड़क पर उतकर उन्हें साष्टांग दंडवत करने लगे। जिसे देखकर वो और उनकी पत्नी हैरान रह गए।

अरुण गोविल को स्मोकिंग करने पर दी थी गाली

Arun Govil-Sreelekha Govil
Arun Govil-Sreelekha Govil

रामायण (Ramayan) के बाद अरुण गोविल (Arun Govil) साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस भानुप्रिया (Bhanupriya) के साथ एक पौराणिक फ़िल्म के लिए शूट कर रहे थे। जिसमें उन्होंने ‘तिरुपति बालाजी’ का कैरेक्टर निभाया था और उस दोरान वह स्मोक भी किया करते थे। इस दौरान वह जब स्मोक करने के लिए निकले थे तो गुस्से में क्रू से एक आदमी उनके पास आया। अरुण गोविल ने बताया कि “मैं सेट पर पर्दे के पीछे छिप गया और फिर एक जेंटलमैन आए और उन्होंने मुझे घूरा। मैं नहीं जानता उसने अपनी भाषा में मुझे क्या कहा, पर मैं उसके इशारों से समझ गया कि वो मुझे गाली दे रहा था और मुझसे काफ़ी निराश था।”

फैंस को लगा कि अरुण और दीपिका ने शादी कर ली है?

Arun Govil-Dipika Chikhlia
Arun Govil-Dipika Chikhlia

रामायण (Ramayan) में सीता कि किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को रियल लाइफ़ में भी अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर के व्यक्तित्व को जीना पड़ा। दीपिका ने एक वाक्या शेयर कर बताया कि जब फ्लाइट में थीं तो फ्लाइट अटेंडेंट ये मानने को तैयार नहीं थी कि दीपिका की दो बेटियां हैं। वो ये ही बोलती रहीं कि उनके दो बेटे लव और कुश हैं। उन्होंने इस बात पर भी भरोसा कर लिया था कि रियलिटी में भी अरुण गोविल (Arun Govil) उनके पति हैं।

ये भी पढ़ें: जोगिंदर शर्मा को आखिरी ओवर देना महेंद्र सिंह धोनी का नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का आइडिया था, युवराज सिंह ने किया खुलासा

“भारत के खिलाफ तो…” इंग्लैंड से मुंह की खाने वाले नीदरलैंड्स के कप्तान ने भरी हुंकार, टीम इंडिया पर दिया बड़ा बयान