Border 2: बॉर्डर 2 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. साथ ही फिल्म के सभी एक्टर्स की खूब तारीफ हो रही है. सनी देओल से लेकर वरूण धवन तक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, एक स्टार किड ऐसा भी है जिसके लिए बॉर्डर 2 (Border 2) किसी सुहाने सपने से कम नहीं है. एक रात में ही इस स्टार की किस्मत चमक उठी है. चलिए तो आगे जानते हैं कैसे?
Border 2 ने इस स्टारकिड की चमकाई किस्मत
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे. लेकिन सीक्वल में सनी पाजी तो हैं, मगर सुनील शेट्टी नहीं दिखाई दिए. मेकर्स ने उनकी जगह उनके बेटे आहान शेट्टी को अहम रोल के लिए चुना था. अहान ने फिल्म में एम.एस रावत की भूमिका निभाई है. वहीं, फिल्म हिट होने के बाद अहान की जिंदगी ने रातों-रात करवट ली है. अब सभी प्रोड्यूसर की नजर सुनील शेट्टी के बेटे पर है. बॉर्डर 2 (Border 2) के बाद आहान के लिए इंडस्ट्री का सफर आसान होने वाला है.
