Posted inबॉलीवुड

वो स्टारकिड जिसकी डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप, अब Border 2 ने चमकाई किस्मत

The Star Kid Whose Debut Film Flopped, Now Border 2 Has Turned His Fortunes Around.
The star kid whose debut film flopped, now Border 2 has turned his fortunes around.

Border 2: बॉर्डर 2  जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. साथ ही फिल्म के सभी एक्टर्स की खूब तारीफ हो रही है. सनी देओल से लेकर वरूण धवन तक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, एक स्टार किड ऐसा भी है जिसके लिए बॉर्डर 2 (Border 2) किसी सुहाने सपने से कम नहीं है. एक रात में ही इस स्टार की किस्मत चमक उठी है. चलिए तो आगे जानते हैं कैसे?

Border 2 ने इस स्टारकिड की चमकाई किस्मत

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे. लेकिन सीक्वल में सनी पाजी तो हैं, मगर सुनील शेट्टी नहीं दिखाई दिए. मेकर्स ने उनकी जगह उनके बेटे आहान शेट्टी को अहम रोल के लिए चुना था. अहान ने फिल्म में एम.एस रावत की भूमिका निभाई है. वहीं, फिल्म हिट होने के बाद अहान की जिंदगी ने रातों-रात करवट ली है. अब सभी प्रोड्यूसर की नजर सुनील शेट्टी के बेटे पर है. बॉर्डर 2 (Border 2) के बाद आहान के लिए इंडस्ट्री का सफर आसान होने वाला है.

डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप

अहान शेट्टी के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म तड़प 2021 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.जो कि तेलुगु हिट ‘RX 100’ की हिंदी रीमेक थी. फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया था. रोमांटिक एक्शन फिल्म में अहान शेट्टी को ब्रेक तो मिला, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
हालांकि, फिल्म में अहान के अभिनय को काफी सराहा गया और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू पुरुष का पुरस्कार भी मिला. वहीं, करियर की बात करें तो फिल्म से आहान को कोई फायगा नहीं हुआ. इसके बाद वह 5 साल तक गायब रहे. अब बॉर्डर 2 (Border 2) के जरिये शेट्टी परिवार के लाडले ने कमबैक किया है.

अब इस फिल्म में दिखाई देंगे आहान शेट्टी

हाल ही में अहान ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि पहली फिल्म के समय वह उम्मीद और डर, दोनों भावनाओं के साथ इंडस्ट्री में आए थे. इस सफर में उन्होंने खामोश मेहनत और कई अहम सीखों का अनुभव किया, जिसने उन्हें अंदर से मजबूत बनाया और आज के मजबूत आहान को बनाने की कोशिश की. बता दें कि अब बॉर्डर 2 (Border 2) की सफलता के बाद अहान जल्द ही फिल्म सनकी में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग इन दिनों जारी है. इस फिल्म में वह वीर सैगल का किरदार निभा रहे हैं.

कौन हैं मोना सिंह, बॉर्डर 2 में सनी देओल की बनी पत्नी, शादीशुदा मर्द से था अफेयर 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...