आजकल इस भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में लोग ज्यादा तनाव में रहते है। यहां तक की लोग हंसना तक जैसे भूल गए है। ऐसे आज के समय में देश में टीवी के कई ऐसे सारे फेमस कॉमेडियन है जो अपनी बातों से ही लोगो को हसने पर मजबूर कर देते है । टीवी पर इन दिनों ‘द कपिल शर्मा’ शो भी काफी फेमस हो चूका है। इस शो में जहाँ सेलेब्स का इंटरव्यू होता साथ ही कॉमेडी का तड़का भी लगता है। इस शो और भी ऐसे कई कॉमेडियन है जो लोगो को हंसाने के लिए काफी मेहनत करते है। वही बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ फेमस कॉमेडियन की पत्नियों के बारे में जो खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है।
सुनील और आरती ग्रोवर
गुत्थी के किरदार से मशहूर सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में देखे गये थे और इस किरदार से सुनील बहुत फेमस हो गए थे। सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में भी देखे गये थे और इस किरदार को भी लोगो ने बेहद पसंद किया था। सुनील ग्रोवर की पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है और जहाँ सुनील आज टीवी जगत के एक जाने माने चेहरे बन चुके है और अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते है वही इनकी पत्नी आरती लाइमलाइट से काफी दूर रहती है पर लुक की बात करें तो आरती दिखने में बेहद ही खुबसूरत लगती है।
अली असगर और सिद्दिका असगर
कपिल शर्मा के शो दादी के किरदार में नजर आने वाले अली असगर आज फेमस कॉमेडियन है और अपने इस किरदार के लिए अली असगर को काफी फेमस हो गए थे। अली असगर की पत्नी का नाम सिद्दीकी असगर है और साल 2005 में एक दूजे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और अली असगर की पत्नी दिखने में भी काफी खुबसूरत है।
किकू शारदा प्रियंका शारदा
कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले किकू शारदा को भी लोग काफी पसंद करते हैं और किकू ने इससे पहले कपिल शर्मा शो में ही गुत्थी की बहन पलक का भी किरदार काफी पसंद किया गया था। किकू शारदा की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है। साल 2003 में शादी दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। किकू की पत्नी प्रियंका भी दिखने में काफी खुबसूरत है और दोनों की जोड़ी अच्छी है।
राजू श्रीवास्तव शिखा श्रीवास्तव
टीवी के सबसे पुराने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव है और राजू ने अपने जोक्स और मिमक्री से लोगो को खूब हंसाया है और इनकी पत्नी का नाम शिखा है जो की लाइमलाइट से कोसो दूर रहती है और दो बच्चे भी है।
चंदन और नंदिनी प्रभाकर
कपिल शर्मा शो के शो में चंदु चाय वाला के किरदार से चन्दन की आज काफी फैन फोलोविंग है और चन्दन न सिर्फ कॉमेडियन है बल्कि वे पंजाबी फिल्मो के निर्देशक भी रह चुके है और चन्दन की पत्नी का नाम नंदिनी है और इनकी एक प्यारी सी बेटी भी है |
दिलीप जोशी जयमाला जोशी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अकोत्र दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहती है।