3.कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड (Bollywood) की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के 5वें सीजन में नजर आईं थी। जब करण जौहर (Karan Johar) ने कंगना से पूछा था कि इंडस्ट्री में वो कौन है जिसने आपको एटीटयूड दिखाया है, तो कंगना ने कहा कि वो आप हैं करण, यहां तक कि कंगना ने करण जौहर को मूवी माफिया तक कह डाला था। कंगना यही नहीं रूकी जब करण ने उनसे पूछा कि, इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चुगली कौन करता है तो इस पर कंगना ने चुप्पी साधी और उंगली से करण की तरफ इशारा कर दिया। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस दोबारा चैट शो में नजर नहीं आईं हैं। बता दें कि ये सब सुनने के बाद करण जौहर एक्ट्रेस से काफी नाराज हो गए थे।