These-10-Bollywood-Stars-Were-Infamous-After-Appearing-On-Koffee-With-Karan

4.हार्दिक पंड्या और केएल राहुल (Hardik Pandya And K.L.Rahul)

Hardik Pandya And K.l.rahul
Hardik Pandya And K.l.rahul

इंडियन क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (K.L.Rahul) भी ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) सीजन 6 में नजर आए थे। हालांकि उनका एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद दोनों क्रिकेटर्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। दरअसल हार्दिक पंड्या ने इस शो के दौरान ड्रेसिंग रूम की कुछ बातों का खुलासा किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया था, वहीं 5-5 वनडे मैचों के लिए दोनों को टीम से बाहर भी कर दिया गया था।