8.संजय दत्त (Sanjay Dutta)
बॉलीवुड (Bollywood) के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutta) भी करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान संजय ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर तीखा तंज कसा था। दरअसल जब करण ने संजय से पूछा था कि, “अगर आप एक सुबह कंगना बनकर उठते हैं तो सबसे पहले क्या करेंगे?” इस पर संजय कहते हैं कि, “सलवार कमीज पहनो।”