9.ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में नजर आईं थीं। इस दौरान ट्विंकल ने अक्षय को लेकर एक बयान दिया था। ट्विंकल से जब करण ने पूछा था कि अक्षय के पास क्या है, जो खान के पास नहीं हैं तो इसका जवाब देते हुए ट्विंकल ने कहा था कि, ‘कुछ अतिरिक्त इंच।’ करण जौहर के रिएक्शन के थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि मेरा मतलब उसके पैरों से था। इस बयान के लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।