These 3 Actresses Look Bolder And Younger Than Their Daughters-In-Law In Old Age

3. हेमा मालिनी

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी अपनी जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। एक्ट्रेस (Actress) ने अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। चाहे बात हो उनकी एक्टिंग की या डासिंग की वह सभी को अपना दीवाना बना देती हैं। यहीं कारण है कि पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र भी खुद को उनके प्यार में पड़ने से नहीं रोक पाए। हेमा मालिनी भले ही अब बड़े पर्दे पर कम नजर आती हैं,लेकिन आज भी वह उतनी ही खूबसूरत और जवां नजर आती हैं जितनी वह पहले दिखती थीं। हेमा 72 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वह फिट और जवां दिखती हैं। अपनी खूबसूरती से वह आज भी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं। यहां तक कि वह अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल की पत्नी की खूबसूरती के सामने भी बेहद जवां नजर आती हैं।

ये भी पढ़ें: आखिर 44 साल की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी शमिता शेट्टी ने क्यों नहीं की शादी? खुद बताई हैरान कर देने वाली वजह

ये भी पढ़ें: ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड, टाइट जींस और क्रॉप टॉप में लगती हैं 18 साल की जवान