Influencers: आजकल के लोग पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्हें न तो इज्जत की परवाह है और न ही शरीर की गिनती की, वे पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और दर्शक भी, चाहे वो सोशल मीडिया हो या आपके सामने वाले लोग, उन्हें गंदी चीज़ें देखने में मज़ा आता है, चाहे वो बूढ़े हों या 18 साल के लड़के. तो चलिए इसी बीच जानते हैं कि अंजलि अरोड़ा के बाद वो तीन इंफ्लुएंसर (Influencers) कौन हैं, जो अश्लील डांस करके लोकप्रियता हासिल कर रहीं हैं.
ये हैं वो तीन Influencers
अर्चिता फुकन

अर्चिता फुकन असम की रहने वाली एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें बेबी डॉल के नाम से जानते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख 70 हज़ार लोग फ़ॉलो करते हैं. इंफ्लुएंसर (Influencers) की कई अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
वह अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ पोज़ देती नजर आ रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको कई अश्लील डांस और वीडियो मिल जाएँगे।
Also Read…पति की सैलरी 73 हजार, फिर भी पत्नी से मांगे पैसे… कोर्ट का जवाब सुनकर उड़ जाएंगे होश
सन्नति मित्रा
View this post on Instagram
सन्नति मित्रा, ये लड़की मिस कोलकाता रह चुकी हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब जब उन्होंने इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर डांस किया, तो लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे. उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जैसे ही आप इस इंफ्लुएंसर (Influencers) की आईडी पर जाएंगे, आपको उसकी कई अश्लील तस्वीरें और डांस वीडियो दिखाई देंगे।
डेमीयोसेल्स
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस नाम से अकाउंट है इस इंफ्लुएंसर (Influencers) का D Amiyo Xll जो काफी अभद्र वीडियो डालकर लोगों को अट्रैक्ट करना छह रही और अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ा रहीं हैं. गन्दी-गन्दी विंडोज बनाकर लोगों को अपनी तरफ खिंच रही है.