Posted inबॉलीवुड

IPL 2026 : क्रिकेट से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं आएंगे खेलते नजर 

These 3 Players Will Retire From Cricket After Ipl 2026.
These 3 players will retire from cricket after IPL 2026.

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 चर्चाओं में छाया हुआ है. क्योंकि 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों के नाम नीलामी में दिखाई देंगे. हालांकि रिटेन हुए खिलाड़ियों पर भी सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर हैं. माना जा रहा है कि ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2026 (IPL 2026) में पहली बार खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जिन्होंने सालों तक फैंस को मंनोरजन किया है. आइए तो आगे जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं.

1. एमएस धोनी

लिस्ट में पहला नाम आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी एमएस धोनी का है. लेकिन ये पहली दफा नहीं है कि उनके नाम पर चर्चा हो रही है. जब भी IPL होता है धोनी के संन्यास को लेकर अटकले लगने लगती है. मगर हर साल धोनी अपने रिटायरमेंट भी विराम लगा देते हैं. लेकिन IPL 2026 के बाद माही संन्यास ले सकते हैं. क्योंकि लंबे समय से वह घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं. इसके अलावा संजू सैमसन के रूप में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक नया उत्तराधिकारी का विकल्प मिल गया है.

2. ईशांत शर्मा

लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा का नाम मौजूद हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस ने IPL 2026 के लिए रिटेन किया है. हालांकि पिछले कुछ सीजन से ईशांत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसके बावजूद गुजरात टाइटंस ने उनपर भरोसा जताया है. बता दें कि आईपीएल 2025 में गेंदबाज ने 7 मुकाबलों में सिर्फ 4 विकेट ही लिए. इस सीजन वह चोट से जूझते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि 37 के हो चुके ईशांत शर्मा अब IPL 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं.

3. अजिंक्य रहाणे

लिस्ट में अंजिक्य रहाणे का नाम मौजूद है. पिछले सीजन उन्होंने न कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. फ्रेंचाइजी KKR टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही. इसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिटेन किया. बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने नाइट नाइडर्स रहाणे का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, अंजिक्य रहाणे ने आईपीएल 2025 में 12 मैचों में 390 रन बनाए . हालांकि, अब कहा जा रहा है कि रहाणे इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : इस IPL टीम के मालिक को गौतम गंभीर ने लगाई फटकार, बोले – अपनी हद में रहो………

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...