5.सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)
बात करें बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) की तो, उन्होंने भी दो बार शादी की है। सुनिधि ने पहली शादी महज 18 साल की उम्र में कोरियोग्रॉफर बॉबी खान (Bobby Khan) से अपने घरवालों के खिलाफ जाकर की थी। लेकिन ये शादी एक साल भी नहीं चली और दोनों अलग हो गए। पहली शादी की असफलता के बाद सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक (Hitesh Sonic) से दूसरी शादी की। हितेश और सुनिधि का एक बेटा भी है जिसका नाम सोनिक है। सुनिधि अपने दूसरे पति हितेश सोनिक के साथ काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें: “मेरे पास अनुभव है..” जीत के बाद रोहित शर्मा के घमंड भरे बोल, टीम इंडिया की जीत का सारा श्रेय खुद को दे डाला